Wrestler Bajarang Pooniya suspended
नई दिल्ली , 27 नवंबर
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ( NADA ) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है ।
पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था ।
क्या था पूरा मामला
डोप टेस्ट हेतु सैंपल देने से इनकार करने पर नाडा ने 23 अप्रैल को उन्हें अस्थाई तौर पर सस्पेंड किया था ।
इसके बाद विश्व कुश्ती संघटन ने भी उनके खिलाफ कार्यवाही की थी ।
पूनिया ने इन कार्यवाहियों के खिलाफ अपील की थी जिसके चलते 31 मई तक इस निर्णय को रद्द कर दिया था ।
इसके बाद नाडा ने 23 जून को पूनिया को नोटिस दिया था । पूनिया ने 11 जुलाई को इस फैसले को चुनौती दी थी ।
20 सितम्बर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी । अब अपने आदेश में नाडा के डोपिंग पैनल ने चार साल के इनके निलंबन को सही ठहराते हुई अंतिम निर्णय सुना दिया है ।
बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया था
पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ( WFI ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगाए थे ।
इसको लेकर बजरंग , विनेश फोकट और साक्षी मलिक ने जनवरी 2023 में बड़ा आंदोलन किया था ।
फिर जून में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी जिसकी अभी तक सुनवाई चल रही है ।
सोशल मीडिया पर लोग इस कार्यवाही को पहलवानों के आंदोलन से जोड़ कर देख रहे है ।
कोर्ट के दखल से बिना ट्रायल दिए खेले थे एशियन गेम्स
जब भी रेसलिंग को कोई प्रतियोगिता होती है तो पहलवानों को ट्रायल देना होता है लेकिन कुश्ती संघ से चल रहे विवाद के चलते बजरंग ने ट्रायल नहीं दिया ।
इन्हें बिना ट्रायल ही एशियन गेम्स हेतु चीन भेज दिया , वहां ये सेमीफाइनल में हार गए । इतना ही नहीं ब्रोंज मेडल का अपना मुकाबला भी 10 _ 0 से हार गए थे।
कुश्ती संघ से विवाद के कारण इनका करियर रसातल में चला गया ।
हाल ही में हरियाणा चुनावों के समय इन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी ।
विधायक चुनी गई विनेश फोकट के लिए इन्होंने चुनाव प्रचार भी किया था ।
For more updates _
Team Bbnews29 : Click Here