Worli election result 2024 _ Aditya thakre takes marginal lead
महाराष्ट्र , 23 नवंबर
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम ने पूरे देश को चौंका दिया है । हालांकि सभी एग्जिट पोल NDA समर्थित महायुति गठबंधन को विजेता बता रहे थे लेकिन बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों की परिणामों में ऐसी आंधी चलेगी इसका अनुमान किसी ने भी नहीं लगाया था ।
आदित्य ठाकरे और मिलिंद देवड़ा में कांटे की टक्कर
विआईपी सीटो में से एक वरली से आदित्य ठाकरे मामूली अंतर से बढ़त बनाए हुए है ।
यहां सुबह से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है । शुरू में आदित्य आगे चल रहे थे लेकिन बाद में मिलिंद ने कमबैक किया ओर काफी आगे निकल गए थे ।
बाद में एक बार फिर आदित्य ठाकरे ने बढ़त बनाई ।
11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और आदित्य ठाकरे को केवल चार हजार वोटो की मामूली बढ़त है ।
अभी छह राउंड की काउंटिंग बाकी है । इस सीट से लोगों को चकित करने वाला रिजल्ट आने की उम्मीद है क्योंकि मिलिंद देवड़ा के लिए यहां बहुत अच्छा चुनाव प्रचार हुआ था ।
महायुति के लोग रिजल्ट से पहले ही कह रहे थे कि यहां देवड़ा कमाल कर सकते है ।
आखिरकार आठ हजार वोटों से जीते आदित्य :
16 राउंड की काउंटिंग पूरी होने पर ही पता चला कि कौन जीता । पूरे दिन इस सीट में घमासान मचा रहा । आखिरकार आदित्य ने बाजी मार ली और आठ हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की ।
कैसे बिगड़ा उद्धव सेना का गणित
पिछले चुनाव में पूरी शिवसेना एक थी इस बार शिंदे गुट अलग होने से सेना दो टुकड़ों में बंट चुकी है और असली शिवसेना का चुनाव चिन्ह भी शिंदे गुट के पास है ।
शिंदे फिलहाल मुख्यमंत्री है और सरकार का पूरा तंत्र इनके हाथ में है ।
उद्धव का कांग्रेस प्रेम लोगों को रास नहीं आया :
उद्धव ने कांग्रेस और शरद पवार वाली एनसीपी से गठबंधन कर दिया ।
शिवसेना मराठा ओर हिन्दू वादी भावनाओं के साथ आगे बढ़ने वाली पार्टी रही है और कांग्रेस के साथ गठबंधन होने से उद्धव को तुष्टिकरण की नीति पर समझौता करना पड़ा ।
मुस्लिम तुष्टिकरण नीति महाराष्ट्र के लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने उद्धव सेना को दिन में तारे दिखा दिए ।
यदि आदित्य हार गए तो क्या होगा
यदि आदित्य ठाकरे यह चुनाव हार जाते है तो उद्धव के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा ।
क्योंकि शिवसेना का भविष्य आदित्य के हाथों में है और वो ही चुनाव हार जाए तो पूरे महाराष्ट्र में उद्धव सेना का मनोबल टूट जाएगा ।
बीजेपी की बड़ी बढ़त
महायुति गठबन्धन अब सरकार बनाने जा रहा है यह तो साफ हो चुका है लेकिन बीजेपी ने अकेले दम पर 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना कर सबको चौंका दिया है ।
For more updates click on team Bbnews29: Click Here