Bbnews29News

World’s smallest cow punganur

कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे दुनिया की सबसे छोटी गाय पुंगनूर की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

World’s smallest cow punganur

आज के हमारे खास ब्लॉग में हम बात करेंगे दुनिया की सबसे छोटी गाय की जिसका नाम है पुंगानूर।

इसे दुनिया की सबसे छोटी गाय का खिताब दिया गया है । पीएम मोदी की साल भर पहले गायों को चारा खिलाते जो तस्वीर वायरल हुई थी , वही पुंगानूर है।

World's smallest cow punganur

पुंगानुर का परिचय

  • यह गाय चितुर, आंध्रप्रदेश में पाई जाती है ।
  • चित्तुर जिले के पुंगानूर क्षेत्र में पाए जाने के कारण इसका नाम पुंगानूर पड़ा।
  • इस गाय का कद बहुत छोटा , करीब 3 फीट के आसपास होता है।
  • यह गाय कम चारा खाती है तथा 1 से 3 लीटर दूध देती है ।
  • इसके दूध में फैट बहुत ज्यादा होता है जो करीब 8 फीसदी होती है ।
  • इसका दूध औषधीय गुणों वाला होता है , कई बीमारियों में इसे पीने की सलाह दी जाती है ।
  • इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है । जितना छोटा कद उतना ही ज्यादा दाम होता है । एक गाय की कीमत एक लाख से पांच लाख तक हो सकती है।

World's smallest cow punganur

इसके संरक्षण की आवश्यकता : 

पुंगानूर नस्ल की गाय भारत में बहुत कम है । कहा जाता है कि पूरे देश में उस तरह की केवल 100 गाय ही है ।

आंध्रप्रदेश में इसके संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है । पुंगानुर नस्ल की गाय की गौशाला बनाकर इसके प्रजनन को बढ़ावा दिया जा रहा है ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ महीनों पहले इसी नस्ल की गायों के साथ कुछ फोटोज और वीडियो साझा किए थे । जो कि इसके संरक्षण में उपयोगी सिद्ध हुआ है ।

प्रधानमंत्री के पोस्ट करने से यह नस्ल अचानक से देश भर में चर्चा में आ गई ।

इनसे प्रेरित होकर हरियाणा के राजेश नाम के व्यक्ति ने ऐसी ही दो गायें 6 लाख रुपए देकर खरीदी और अब उनका संरक्षण कर रहे है ।

रखरखाव और देखभाल आसान

कद में बहुत छोटी होने के कारण इस गाय की देखभाल बहुत ही आसान है ।

यह चारा भी बहुत कम खाती है जिससे इसे शहर में भी आसानी से पाला जा सकता है ।

शौकिया तौर पर जो लोग गाय पालना चाहते है वो भी इसे आसानी से रख सकते है।

इसकी कद काठी 3 फीट तक ऊंचाई की है । आंध्रप्रदेश में इसकी ऊंचाई केवल 2 फीट तक ही है । जिसका कद जितना छोटा होता है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button