Bbnews29Govt schemeNews

Winter Vacations will be postponed

अर्द्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी में 27 दिसंबर तक एग्जाम शेड्यूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Winter Vacations will be postponed

बीकानेर , 27 नवंबर

राजस्थान के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में अब शीतकालीन अवकाश आगे खिसक सकता है ।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कई बार बयान दे चुके है कि शीतकालीन अवकाश के दिनों में सर्दियों का असर बहुत कम होता है ।

और ज्योंहि अवकाश खत्म होता है , सर्दी का असर बढ़ जाता है । तब मजबूरन सरकार को विद्यालयों में अवकाश घोषित करना पड़ता है ।

इससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होती है, अतः इस बार सर्दी ज्यादा होने पर ही अवकाश घोषित किया जाएगा।

Winter Vacations will be postponed

अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर ने एक आदेश जारी कर राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना का शेड्यूल जारी कर दिया।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश के तहत अब अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होगी ।

पिछले कई वर्षों से परीक्षा 9 दिसंबर के लगभग प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक समाप्त हो जाती थी और फिर 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश हो जाता था ।

परीक्षा दो पारी में आयोजित होगी _ पहली पारी सुबह 9:30 am से दोपहर 12:45 pm तक होगी ।

वहीं दूसरी पारी में 1:15 pm से 4:30 pm तक परीक्षा आयोजित होगी।

शीतकालीन अवकाश आगे बढ़ना तय

अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की समय सारणी से यह स्पष्ट हो चुका है कि 25 दिसंबर से परीक्षा नहीं होगी क्योंकि 27 दिसंबर तक तो एग्जाम शेड्यूल है ।

अतः अब अवकाश 27 दिसंबर से पहले तो बिल्कुल भी संभव नहीं है ।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब शीतकालीन अवकाश 29/30 दिसंबर से हो सकते है जो 5 जनवरी तक रहेंगे ।

शीतकालीन अवकाश की अवधि घटेगी ! 

अब शीतकालीन अवकाश पूर्व की भांति 12 दिन का नहीं होकर केवल 7 या 8 दिन का ही होने की संभावना है ।

जैसा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहले से कह रह थे कि शीतकालीन अवकाश इस बार तय समय पर नहीं होकर जब सर्दी ज्यादा होगी तब घोषित किए जाएंगे।

मंत्रीजी की बात पर निदेशक महोदय के आदेश से मुहर लग गई है कि अब अवकाश 25 दिसंबर से तो नहीं होंगे यह तय है।

इस बार राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू

पहले अर्द्ध वार्षिक परीक्षा जिला स्तर के शेड्यूल और प्रश्न पत्र से होती थी जिसे जिला समान परीक्षा योजना कहा जाता था।

इस बार नई सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव करते हुए राज्य स्तर पर एक समान परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है ।

अतः राज्य स्तर पर ही पेपर का मुद्रण होगा और पूरे राज्य में एक ही टाइम टेबल होगा , जिससे अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में संपूर्ण प्रदेश में एकरूपता स्थापित होगी ।

पेपर की सुरक्षा होगी मजबूत

सरकार गठन होते ही पिछले वर्ष अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था ।

अतः इस बार सरकार इस परीक्षा में कोई चूक नहीं रखना चाहती है ।

निदेशक महोदय ने पेपर सुरक्षा के संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि इस बार अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के पेपर जहां तक संभव हो नजदीकी थाने में रखवाए जाएंगे ।

यदि आवश्यकता महसूस हुई तो पेपर PEEO/UCEEO स्तर पर भी रखवाए जा सकेंगे ।

PEEO/UCEEO स्तर पर रोटेशन से प्रत्येक कार्मिक की दिन और रात की दो अलग अलग पारियों में सुरक्षा हेतु ड्यूटी लगवाई जाएगी।

Important links :

परीक्षा टाइम टेबल: PDF

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button