Who’s Vivek Ramaswamy, Trump appoints Head of The New ” Department of Government Efficiency
हिंदूवादी विवेक रामास्वामी को ट्रंप ने दिया महत्वपूर्ण मंत्रालय
Who’s Vivek Ramaswamy, Trump appoints Head of The New ” Department of Government Efficiency
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार के अहम पदों पर नियुक्तियां देनी शुरू कर दी है।
ट्रंप ने हिंदूवादी रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी ( DOGE ) का प्रमुख नियुक्त किया है । उनके साथ एलन मस्क को भी यह जिम्मेदारी दी है । दोनों मिलकर इस मंत्रालय को संभालेंगे।
ट्रंप ने रामास्वामी को बताया देशभक्त अमेरिकी
ट्रंप ने उस नियुक्ति की घोषणा के करते हुए एक बयान दिया जिसमें रामास्वामी को “देशभक्त अमेरिकी” ओर मस्क को “ग्रेट एलन मस्क ” कहा।
यह जिम्मेदारी मिलने पर रामास्वामी ने कहा कि हम लोग नरमी से पेश नहीं आने वाले है । अर्थात् उन्होंने संकेत दे दिया है कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है , उसे वो आक्रामकता के साथ निभाएंगे और ट्रंप भी यही चाहते है।
मंत्रालय में क्या काम करेंगे रामास्वामी
विवेक को ट्रंप ने वही जिम्मेदारी दी है , जिसकी वो वकालत करते रहे है । जैसे कई सरकारी विभागों और एजेंसियों को बंद करने की वकालात विवेक पहले से करते रहे है।
एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी सरकार में नौकरशाही , अतिरिक्त नियम कानून और अनावश्यक खर्चों को रोकने के अलावा फेडरल एजेंसियों के पुनर्गठन पर काम करेंगे।
ट्रंप ने इसे सेव अमेरिका अभियान के लिए आवश्यक बताया है।
कौन है विवेक रामास्वामी
ट्रंप से पहले विवेक रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल थे , लेकिन कामयाब नहीं हो पाए ।
वॉक किताब के लेखक , करोड़ो के मालिक और बड़े उद्यमी विवेक रामास्वामी एक नए सपनों का अमेरिका बनाना चाहते है ।
उन्होंने कहा नए अमेरिका के निर्माण हेतु एक सांस्कृतिक आंदोलन की जरूरत है ।
उनका कहना है प्रत्येक अमेरिकी को साथ मिलकर विविधता में एकता की संस्कृति को पुनर्जीवित करना होगा।
रॉयवेंट साइंसेज नाम की बायोटेक कंपनी के मालिक है जो आज सात अरब डॉलर की हो चुकी है। इन्होंने हार्वर्ड और येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है ।
फोर्ब्स के मुताबित रामास्वामी की कुल संपति करीब 63 करोड़ डॉलर है ।
विवेक की शादी अपूर्वा से हुई है जो ओहायो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है । विवेक अपनी फैमिली के साथ कोलंबस में रहते है । उनके दो बेटे है।
इनका परिवार भारत के केरल राज्य से अमेरिका गया था । इनकी मां ने अमेरिका की नागरिकता ले ली है जबकि पापा के पास आज भी भारतीय पासपोर्ट है।
Important links : Click Here