Bbnews29Current affairsNews

Who’s Tulsi Gabbard , Trump appoints Us Intelligent Chief

तुलसी संभालेगी अमेरिका का जासूसी विभाग ,ट्रंप ने नियुक्त किया DNI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Who’s Tulsi Gabbard , Trump appoints Us Intelligent Chief

ट्रंप ने भारतवंशी तुलसी गैबार्ड को जासूसी विभाग के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है ।

Who's Tulsi Gabbard , Trump appoints Us Intelligent Chief

अमेरिका में पैदा हुई तुलसी का धर्म हिंदू है और वह पूर्णतया शाकाहारी है । गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी है । इस बार के चुनावों में वह डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ , रिपब्लिकन में शामिल हुई थी और फिर से सांसद चुनी गई।

गबार्ड को बनाया डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस ( DNI )

ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य तुलसी को DNI बनाने का फैसला लिया है । 2020 में तुलसी एक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में भी थी।

गबार्ड के पास पश्चिम एशिया और अफ्रीका के संघर्षरत क्षेत्रों में तैनाती का अनुभव है ।

ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा ” मुझे यह ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल तुलसी गैबार्ड DNI के रूप में सेवाएं देंगी।”

“दो दशकों से अधिक समय तक तुलसी ने हमारे देश ओर अमेरिकियों की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है ।”

ट्रंप ने कहा “राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व उम्मीदवार के रूप में उन्हें दोनों दलों में व्यापक समर्थन प्राप्त है , लेकिन वह अब रिपब्लिकन पार्टी की अहम सदस्य है ।”

कौन है तुलसी

तुलसी अमेरिका की पहली हिंदू महिला सांसद बनी थी  उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की निंदा की है ।

तुलसी का जन्म अमेरिका में ही हुआ था लेकिन उनकी मां ने हिन्दू संस्कृति के अनुसार बेटी का पालन पोषण किया था ।

कांग्रेस की सदस्य बनने पर उन्होंने गीता पर हाथ रख कर शपथ ली थी । तब से इनकी छवि एक हिंदूवादी नेत्री के रूप में उभरी है ।

ट्रंप कैबिनेट में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

ट्रंप भारतीय मूल के लोगों को बहुत मेहनती और ईमानदार मानते है , इसलिए अपनी कैबिनेट में ज्यादातर भारतीय मूल के अमेरिकियों को जगह दी है

कुछ दिनों पहले उन्होंने मस्क के साथ विवेक रामास्वामी को भी अहम जिम्मेदारी दी थी ।

For more updates join team Bbnews29:Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button