Who’s IPS Krishan Kumar Bishnoi
संभल (यूपी) , 24 नवम्बर
कृष्ण कुमार बिश्नोई, जिन्हें केके विश्नोई के नाम से जाना जाता है ।
ये 2018 बैच के IPS ऑफिसर है । इनकी गिनती यूपी के दबंग पुलिस अधिकारियों ने होती है ।
IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभल विवाद पर क्या कहा
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर शुरू हुआ विवाद गहरा गया है ।
आज वहां सर्वे टीम आने पर उसको मस्जिद में नहीं घुसने दे रहे थे और देखते ही देखते 2000 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किए गए और कई वाहन जला दिए गए।
जवाब में पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले छोड़े । लाठीचार्ज से स्थिति कंट्रोल में की ।
वहां मची भगदड़ से तीन युवकों की मौत हो गई । लोगो का आरोप है युवकों की मौत पुलिस की गोली से हुई है ।
जानिए कौन है IPS केके विश्नोई
2018 बैच के IPS ऑफिसर है । आपको उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ हुआ जबकि आप राजस्थान के मूल निवासी है ।
मेरठ में पोस्टिंग के दौरान आपने खूंखार अपराधी बदन सिंह बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चलवा दिया था ।
मुजफ्फर नगर पोस्टिंग के दौरान सुशील मूंछ को भी जेल में डाल दिया था ।
गोरखपुर में पोस्टिंग के दौरान आपने 800 करोड़ से अधिक की संपति जब्त की थी ।
आपका बचपन कहां बिता :
आप राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव के रहने वाले है ।
आप छह भाई बहिनों में सबसे छोटे है । आपकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल में हुई थी ।
आठवीं तक पढ़ाई गांव में ही की । आठवीं के जिला मेरिट में आपने प्रथम स्थान हासिल किया ।
बाद में सीकर चले गए और 10 वीं फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण की । 12 वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय जोधपुर से की ।
आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए । यहां सेंट स्टीफन्स कॉलेज से बी ए किया ।
फ्रांस में मिली स्कॉलरशिप:
आपको विदेश से पढ़ाई करने की इच्छा जागी और फ्रांस से छात्रवृति का फॉर्म भर दिया ।
किस्मत ने भी आपका साथ दिया ओर पेरिस में पढ़ाई हेतु चयन हो गया ।
फ्रांस से पढ़ाई पूरी होने के बाद आपका चयन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हो गया । वहां आपको सालाना 30 लाख ₹ का पैकेज मिला ।
लेकिन आप इस नौकरी से संतुष्ट नहीं हुए और वापस भारत आ गए ।
यूपीएससी क्रैक करने की ठानी
भारत आकर आपने यूपीएससी के मार्फत अफसर बनने का सपना देखा ।
पहले प्रयास में आप असफल हुए लेकिन दूसरे ही प्रयास में आप IPS बन गए ।
बाड़मेर के रेतीले धोरों से एक कोहिनूर चमका था । आपके गांव में खुशी का माहौल छा गया था जब आप सलेक्ट हुए ।
आपकी सफलता कई व्यक्तियों को प्रेरित करती है ।
वर्तमान क्यों है चर्चा में :
यूपी के संभल में जमा मस्जिद सर्वे को लेकर विवाद चल रहा है ।
वहां कल पुलिस ओर उपद्रवियों में झड़प हो गई जिसमें 3 नौजवान मारे गए ।
आप वहां एस पी है । केके विश्नोई ने युवाओं से अपील की कि इन नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो ।
पुलिस आपको जेल में डालेगी तो आपका भविष्य चौपट हो जाएगा ।
One Comment