Bbnews29News

Who’s IPS Krishan Kumar

जानिए उत्तर प्रदेश कैडर के IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Who’s IPS Krishan Kumar Bishnoi

संभल (यूपी) , 24 नवम्बर

कृष्ण कुमार बिश्नोई, जिन्हें केके विश्नोई के नाम से जाना जाता है ।

ये 2018 बैच के IPS ऑफिसर है । इनकी गिनती यूपी के दबंग पुलिस अधिकारियों ने होती है ।

Who's IPS Krishan Kumar Bishnoi

IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभल विवाद पर क्या कहा

उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर शुरू हुआ विवाद गहरा गया है ।

आज वहां सर्वे टीम आने पर उसको मस्जिद में नहीं घुसने दे रहे थे और देखते ही देखते 2000 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई ।

पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किए गए और कई वाहन जला दिए गए।

जवाब में पुलिस ने हवाई फायर किए और आंसू गैस के गोले छोड़े । लाठीचार्ज से स्थिति कंट्रोल में की ।

वहां मची भगदड़ से तीन युवकों की मौत हो गई । लोगो का आरोप है युवकों की मौत पुलिस की गोली से हुई है ।

 

जानिए कौन है IPS केके विश्नोई

2018 बैच के IPS ऑफिसर है । आपको उत्तर प्रदेश कैडर मिला हुआ हुआ जबकि आप राजस्थान के मूल निवासी है ।

मेरठ में पोस्टिंग के दौरान आपने खूंखार अपराधी बदन सिंह बद्दो की कोठी पर बुलडोजर चलवा दिया था ।

मुजफ्फर नगर पोस्टिंग के दौरान सुशील मूंछ को भी जेल में डाल दिया था ।

गोरखपुर में पोस्टिंग के दौरान आपने 800 करोड़ से अधिक की संपति जब्त की थी ।

आपका बचपन कहां बिता : 

आप राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव के रहने वाले है ।

आप छह भाई बहिनों में सबसे छोटे है । आपकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल में हुई थी ।

आठवीं तक पढ़ाई गांव में ही की । आठवीं के जिला मेरिट में आपने प्रथम स्थान हासिल किया ।

बाद में सीकर चले गए और 10 वीं फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण की । 12 वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय जोधपुर से की ।

आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए । यहां सेंट स्टीफन्स कॉलेज से बी ए किया ।

फ्रांस में मिली स्कॉलरशिप: 

आपको विदेश से पढ़ाई करने की इच्छा जागी और फ्रांस से छात्रवृति का फॉर्म भर दिया ।

किस्मत ने भी आपका साथ दिया ओर पेरिस में पढ़ाई हेतु चयन हो गया ।

फ्रांस से पढ़ाई पूरी होने के बाद आपका चयन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हो गया । वहां आपको सालाना 30 लाख ₹ का पैकेज मिला ।

लेकिन आप इस नौकरी से संतुष्ट नहीं हुए और वापस भारत आ गए ।

यूपीएससी क्रैक करने की ठानी

भारत आकर आपने यूपीएससी के मार्फत अफसर बनने का सपना देखा ।

पहले प्रयास में आप असफल हुए लेकिन दूसरे ही प्रयास में आप IPS बन गए ।

बाड़मेर के रेतीले धोरों से एक कोहिनूर चमका था । आपके गांव में खुशी का माहौल छा गया था जब आप सलेक्ट हुए ।

आपकी सफलता कई व्यक्तियों को प्रेरित करती है ।

वर्तमान क्यों है चर्चा में : 

यूपी के संभल में जमा मस्जिद सर्वे को लेकर विवाद चल रहा है ।

वहां कल पुलिस ओर उपद्रवियों में झड़प हो गई जिसमें 3 नौजवान मारे गए ।

आप वहां एस पी है । केके विश्नोई ने युवाओं से अपील की कि इन नेताओं के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो ।

पुलिस आपको जेल में डालेगी तो आपका भविष्य चौपट हो जाएगा ।

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button