Who is CEO Jagdeep Singh
मिलिए 17500 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाले सीईओ जगदीप सिंह से
Who is CEO Jagdeep Singh
Who is CEO Jagdeep Singh. आधुनिक युग में हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा सैलरी हासिल करना चाहता है ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके ।
इंजीनियरिंग करने के बाद लोग विदेशी कंपनियों से प्लेसमेंट हासिल करना चाहते है ताकि उन्हें अच्छी सैलरी और सुविधाएं मिल सके ।
जब कोई युवा सालाना 5 से 10 करोड़ का पैकेज हासिल कर लेता है तो वो न्यूज पेपर की सुर्खियों में छा जाता है ।
लेकिन आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति एक दिन की 48 करोड़ सैलरी पाता हो । जी हां आपने सही सुना एक दिन की सैलरी 48 करोड़ ।
ऐसा कमाल करने वाले सीईओ है श्री जगदीप सिंह, जो एक दिन के 48 करोड़ के हिसाब से सालाना 17500 करोड़ की सैलरी हासिल करते है ।
कौन है जगदीप सिंह
क्वांटमस्कैप के फाउंडर और सीईओ जगदीप सिंह इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है ।
इनकी कंपनी सॉलिड स्टेट रिचार्जेबल लीथियम आयन बैटरी का उत्पादन करती है जिसका बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल ( EV ) में उपयोग किया जाता है ।
इस कंपनी का मुख्यालय सेन जोश कैलिफोर्निया में है जगदीप सिंह ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी. टेक और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
क्वांटम स्केप कैसे बनी इतनी सफल कंपनी
इस कंपनी की स्थापना केवल 5 साल पहले 2020 में हुई थी । अब इस कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है ।
इतने कम समय में कंपनी मार्केट में छा गई है जो लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने हेतु मजबूर कर रही है ।
क्वांटम स्केप कंपनी को वॉक्सवैगन एजी और बिल गेट्स जैसे बड़े दिग्गजों से फंड मिला है । इसी वजह से यह कंपनी EV को सस्ती और सुलभ बैटरी उपलब्ध करवा पाई ।
सॉलिड स्टेट रिचार्जेबल लीथियम बैटरी के जरिए यह अधिक टिकाऊ , सेफ और इको फ्रेंडली है । इसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक कारों के परफोर्मेंस में सुधार हुआ ।
जगदीप सिंह की सैलरी इतनी ज्यादा क्यों है
जगदीप सिंह को यह सैलरी पैकेज उनके परफॉर्मेंस और कंपनी के लक्ष्यों को हासिल करने के आधार पर दिया गया है ।
कंपनी के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक में इस सैलरी पैकेज पर मुहर लगी थी । हालांकि कुछ सदस्य इतनी बड़ी सैलरी सुन कर चौंक गए थे ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here