Bbnews29News

What is PAN 2.0

सरकार लाई QR कोड वाला पैन कार्ड । जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

What is PAN 2.0

नई दिल्ली , 28 नवम्बर

1972 से शुरू हुआ 10 अंकों वाला पैन कार्ड में पहली बार सरकार बदलाव करने जा रही है ।

सरकार ने 25 नवंबर को PAN 2.0 की घोषणा की । IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नया पैन 2.0 QR कोड से लैस होगा ।

What is PAN 2.0

पैन कार्ड का इतिहास

PAN कार्ड यानी परमानेंट अकाउंट नंबर – अंकों का एक नंबर होता है , जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है ।

यह सभी भारतीयों के लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है । यह पहचान पत्र के साथ साथ वित्तीय मामलों में बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है ।

इसे 1972 में इनकम टैक्स की धारा 139 A के तहत जारी किया गया था ।

इसका उद्देश्य इनकम टैक्स की चोरियों को रोकना था । शुरुआत में इसे केवल इनकम टैक्स देने वाले लोगों के लिए ही जारी किया गया था ।

 

1990 के दशक में सभी लोगों और कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था ।

बैंक में खाता खोलते समय और लोन लेते समय यह वार्ड अति आवश्यक डॉक्यूमेंट है ।

PAN 2.0 क्या है और इसे क्यों लॉन्च किया गया है

भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नया पैन 2.0 लॉन्च किया गया है । यह PAN 1.0 का अपडेटेड वर्जन है ।

25 नवंबर को केंद्र सरकार ने इस योजना हेतु 1435 करोड़ का बजट जारी किया है ।

PAN 2.0 में नए और ज्यादा सिक्योर्ड फीचर जोड़े गए है । अश्विनी वैष्णव ने बताया कि _ पुराने पैन कार्ड में सुरक्षा से संबंधित खामियां थी और वित्तीय धोखाधड़ी के मामले बढ़ गए थे ।

व्यक्ति के पैन कार्ड से आइडेंटिटी थेफ्ट यानी पहचान की चोरी होने लग गई थी । मौजूदा वक्त में पैन को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 20 साल पुराने है ।

इसलिए नए पैन कार्ड में सिस्टम को डिजिटल तौर पर तैयार किया जाएगा । नए सिस्टम से पैन कार्ड को अब यूनिवर्सल 🆔 के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

नया पैन पुराने से किस प्रकार अलग होगा

  • नए पैन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजिटलाइजेशन है । आसान भाषा में कहे तो पैन 2.0 कोई फिजिकल कार्ड नहीं होगा । इसका डिजिटल कार्ड ही बनेगा ।
  • PAN 2.0 में सिक्योरिटी के तौर पर QR कोड जोड़ा गया है । इसे डिजिटल सिग्नेचर समझ सकते है । QR कोड में कार्ड होल्डर का नाम और पैन कार्ड नंबर छुपा हुआ रहेगा जिसे किसी स्कैनर से स्कैन करना आसान होगा ।
  • PAN 2.0 को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा । इससे टैक्सपेयर्स की पहचान आसान होगी और टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी ।
क्या पुराना पैन कार्ड बंद हो जाएगा

IT मंत्री ने बताया कि पुराना पैन बंद नहीं होगा बल्कि लोग आवेदन करेंगे तो उन्हें नया कार्ड जारी होगा , पैन नंबर भी वही पुराना ही रहेगा ।

नए लोग जिनके पास पैन कार्ड नहीं है उनको नया नंबर दिया जाएगा जिसमें आधार से लिंकिंग समेत सभी सुविधाएं फ्री मिलेगी ।

For more updates click here: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button