देश भक्ति की भावना जगाने के लिए स्कूलों में वीरगाथा प्रोजेक्ट 17 अक्टूबर से शुरू होगा।
क्या है वीर गाथा प्रोजेक्ट
वीरता पुरस्कार विजेताओ के बहादुरी के कार्यो और उनकी जीवन कहानियों को छात्रों के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से देश भक्ति की भावना को बढ़ाना और नागरिक चेतना के मूल्य विकसित करना है।
राजस्थान में यह 17 अक्टूबर को शुरू हो रहा है
कौन आयोजित करवा रहा है
यह प्रोजेक्ट रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम है।इसकी शुरुआत 2021 में गैलंट्री अवॉर्ड पोर्टल ( GAP) के तहत की गई थी।
क्या करेंगे विद्यार्थी
इस प्रोजेक्ट में स्कूली छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओ पर आधारित रचनात्मक गतिविधियां करेंगे।
परियोजना में कला , कविता , निबंध , और मल्टी मीडिया जैसे कई माध्यमों का इस्तेमाल किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेताओं का चयन किया जाएगा , जिसे रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय सम्मानित करेगा।
वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0
2024 में आयोजित वीर गाथा प्रोजेक्ट का चौथा चरण है।
Veergatha Project in Schools: important links:
Team Bbnews29:Click Here
Project website Click Here