Bbnews29News

Varsha Vishnoi claims 1st prize in atal innovation mission

वर्षा विश्नोई ने अटल इनोवेशन मिशन में जीता अवॉर्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Varsha Vishnoi claims 1st prize in atal innovation mission

चितलवाना , सांचौर निवासी वर्षा विश्नोई ने अटल इनोवेशन मिशन के तहत फैशन डिजाइन का प्रथम पुरस्कार जीता है ।

Varsha Vishnoi claims 1st prize in atal innovation mission

 

कौन है वर्षा विश्नोई

सुश्री वर्षा सुपुत्री प्रकाश गोदारा , हाल निवासी चितलवाना , सांचौर ।

सांचौर के चितलवाना की रहने वाली वर्षा विश्नोई ने यह कीर्तिमान हासिल किया है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली वर्षा इस क्षेत्र की पहली लड़की है जिसने यह मुकाम हासिल किया है।

क्या है अटल इनोवेशन मिशन

देश में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक मिशन है।

अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देते हुए नीतियां और कार्यक्रम विकसित करना इसका उद्देश्य है।

नीति आयोग ने वर्ष 2016 में यह कार्यक्रम शुरू किया था।

स्कूल , कॉलेज, अनुसंधान संस्थान , MSME जैसे क्षेत्रों में नवाचार के माध्यम से उद्यमशीलता को बढ़ावा देना।

विभिन्न हितधारकों के लिए सहयोग का मंच तैयार करना।

नवप्रवर्तकों को सफल व्यवसायी बनाने के लिए उचित मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करना।

नीति आयोग आयोजित करवाता है विभिन्न प्रतियोगिताएं

नीति आयोग देश भर से इनोवेटिव आइडियाज रखने वाले लोगों को एक मंच प्रदान कर कंपीटिशन करवाता है , ताकि गांवों , कस्बों से लोग जुड़ सके और अपने आइडियाज देश के सामने रख सके जिससे संपूर्ण राष्ट्र लाभान्वित होता है।

प्रतियोगिताओं में अलग अलग केटेगरी में लोग भागीदारी करते है फिर निर्णयकर्ता उनमें से फर्स्ट , सेकंड और थर्ड पोजीशन निर्धारित करते है।

इस प्रकार वर्षा विश्नोई ने भी फैशन डिजाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रथम स्थान हासिल किया ।

पुरस्कार के तौर पर बालिका को एक लाख ₹ का चेक प्रदान किया गया।

बालिका के इतने बड़े स्तर पर अवॉर्ड हासिल करने से संपूर्ण सांचौर जिले में खुशी की लहर है।

लोगो ने वर्षा के पिताजी को इस उपलब्धि पर फोन और SMS करके बधाईयां दी।

इस तरह की नवीन खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारी वेबसाइट के होम पेज का विजिट करे

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button