News

UPSC Result युवाओं के संघर्ष की कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

UPSC Result युवाओं के संघर्ष की कहानी , upsc result declare today

आज 22 अप्रैल को घोषित हुए यूपीएससी रिजल्ट मे कई युवाओं ने अपनी मेहनत से सफलता का परचम फहराया ।

देश की सबसे कठिन व सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा मे कई लड़कों ने पहले ही प्रयास मे सफलता का स्वाद चखा तो कईयों ने अपने अंतिम यानी चौथे प्रयास मे सफ़लता हासिल की ।

महानगरों के बच्चे चयनित हुए वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीण युवाओं ने भी अपनी चमक बिखेरी।

इस आर्टिकल में हम उन युवाओं की चर्चा करेंगे जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी हार ना मानने वाले जज्बे से अपने परिजनों को गौरवांवित किया ।

जालोर जैसे छोटे जिले से 2 युवाओं का चयन

UPSC Result मे अंग्रेजी माध्यम और महानगरों के युवा ज्यादा चयनित होते है तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों और हिंदी माध्यम के युवा भी पिछे नहीं रहे ।

जालोर जैसे ग्रामीण परिवेश और छोटे जिले ने भी इस परीक्षा के परिणाम मे निराश नहीं किया  ।

UPSC Result युवाओं के संघर्ष की कहानी

जालोर के सांचौर तहसील के हेमागुड़ा गांव से दिनेश बिश्नोई पुत्र श्री हापु राम बेनीवाल ने 265 वीं रैंक से इस परीक्षा को पास किया ।

वहीं दूसरे होनहार युवा है डॉ जितेन्द्र चौधरी पुत्र श्री भीमा राम चौधरी जो भीनमाल के धुंबङिया कस्बे के है ने 361 वीं रैंक हासिल की है ।

बीकानेर के रामनिवास सियाक की 618 वीं रैंक

बीकानेर के नोखा के उदासर गांव के रामनिवास सियाग ने यूपीएससी रिजल्ट में 718 वीं रैंक हासिल की है । रामनिवास ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है ।

रामनिवास की प्रारंभिक शिक्षा नोखा में हुई इसके बाद NIT हमीरपुर से इंजीनियरिंग की ।

जोधपुर के गांव भाकरी के त्रिलोक सिंह करनोत ने 20 वीं रैंक हासिल की है उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एक्जाम को क्रैक किया है  ।

दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार के भाई उत्कर्ष यादव की 32वीं रैंक आई है । उत्कर्ष बहरोड के रहने वाले हैं । जयपुर में शास्त्री नगर निवासी मनु गर्ग की 91 रैंक आई है वह दृष्टि बाधित छात्र हैं ।

UPSC Result मे बाड़मेर के 4 होनहारों का चयन

बाड़मेर के सुखराम भुंकर की 448 वीं, खेतदान की 689 वीं रैंक, तन्मय मंसूरियां की 832 वीं और लोकेन्द्र कुमार की 954 वीं रैंक आयी  ।

तन्मय बाड़मेर के PMO डॉ बीएल मंसूरियां के बेटे है। तन्मय को चौथे प्रयास मे यह सफ़लता मिली है । तन्मय ने बाड़मेर की मयूर नोबल एकैडमी मे पढ़ाई की ।

ब्रेकिंग न्यूज हेतु होम पेज विजिट करे : Click here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button