Updates about SI RECRUITMENT Cancellation
जयपुर , 10 नवम्बर
SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवक जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़ गए।
टंकी पर चढ़े दोनों युवक खुद को बेरोजगार बता रहे है इन युवकों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से मांग की है कि जल्दी ही इस भर्ती को रद्द कर बेरोजगारों के साथ न्याय करे ।
कौन है युवक
रविवार को दोपहर एक बजे दो युवक लादूराम चौधरी और विकास विधूड़ी हिम्मत नगर स्थित बैनर लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए।
बैनर में लिखा है कि “आखिर SI भर्ती रद्द क्यों नहीं।”
युवकों की क्या है मांग
युवकों की प्रमुख मांग शीघ्रातिशीघ्र एस आई भर्ती रद्द करना है ।
इसके अलावा बैनर पर 7 अन्य मांगे भी लिखी है _
- ध्यानाकर्षण सत्याग्रह
- भजन लाल सरकार से छात्रों का आह्वान
- एस आई भर्ती रद्द करो
- लीपापोती बंद करो
- न्याय दो
- किसके दबाव में सरकार
- एक मंत्री का दोगलापन
प्रशासन ने क्या कार्यवाही की
युवकों के पानी की टंकी पर चढ़े होने की सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची ।
दोनों युवकों से नीचे उतरने की समझाइश की लेकिन दोनों ने मांगे नहीं माने जाने तक नीचे उतरने से मना कर दिया।
दोनों युवकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती वे पानी की टंकी पर चढ़े रहेंगे।
एडिशनल डी एस पी ईस्ट आसाराम चौधरी ने भी दोनों युवकों से फोन पर बात की , लेकिन कोई भी समझौता नहीं हो पाया।
दूसरे बैनर पर क्या लिखा
एक बैनर पर लिखा है कि “एस आई भर्ती परीक्षा पर कब फैसला लेगी सरकार ” जबकि एक दूसरा बैनर भी साथ है जिस पर सात बिंदु लिखे है जो निम्नानुसार है _
- RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से एक महीने पहले ही पेपर आयोग के अन्य सदस्यों को बांट दिया था।
- सब कुछ साफ हो चुका है , RPSC अध्यक्ष डॉ भूपेंद्र सिंह , संजय क्षोत्रिय और सदस्य मंजू शर्मा को गिरफ्तार करो। पेपर लीक मामले में इनकी संलिप्तता उजागर हो चुकी है। उन्हें आखिर कब तक बचाओगे भजन लाल जी
- सरकार का मैनेजमेंट देखिए , SI भर्ती 2021 में SOG, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और मंत्रियों की कमेटी द्वारा भर्ती रद्द करने की रिपोर्ट देने के बाद भी आखिर भर्ती रद्द का फैसला क्यों नहीं।
- पेपर लीक के मुख्य आरोपी यूनिक भांबू और सुरेश ढाका की गिरफ्तारी न होने के बावजूद भी 13 से अधिक FIR, ट्रेनी थानेदारों सहित कुल 160 गिरफ्तारियां।
- SOG ने सभी गैंग्स ( जिनमें हरियाणा गैंग , पौरव कालेर गैंग , राजेंद्र गैंग , हर्षवर्धन गैंग) को गिरफ्तार कर लिया लेकिन सरकार भर्ती रद्द नहीं करके किसको बचाना चाह रही है।
- मंत्री केके विश्नोई ने अपने चहतो के लिए पेपर खरीदा , फर्जीवाड़े से नौकरी लगवाई । वर्तमान सरकार अपने मंत्री और सीएम सेक्रेट्री शिखर अग्रवाल की संलिप्तता उजागर नहीं हो इसलिए उनको बचाने के लिए भर्ती को रद्द नहीं कर रही ।
- एक महीने पहले पेपर लीक होने के बावजूद भी सरकार की इस निरंकुशता और हठधर्मिता के आगे हम योग्य और मेहनतकश युवाओं के पास जान देने के अलावा कुछ नहीं बचा है।
देखते है सरकार क्या कदम उठाती है
अब देखने वाली बात यह है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है ।
अंदरखाने चर्चा यह भी है कि सरकार खुद इस मसले पर दो फाड़ हो चुकी है ।
किरोड़ी लाल जैसे मुखर मंत्री भर्ती रद्द कराना चाहते हैं जबकि कुछ मंत्री सही और मेहनती युवाओं का पक्ष ले रही है कि जो अभ्यर्थी मेहनत करके सफल हुए है और अभी ट्रेनिंग भी पूरी होने वाली है उनके साथ संपूर्ण भर्ती रद्द करने से अन्याय होगा।
अब गेंद सरकार के पाले में है । जो भी निर्णय लिया जाना है वो अब सीएम स्तर से ही लिया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here