Updates about Anita choudhary murder Mistry
जोधपुर, 6 नवंबर : अनीता चौधरी हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे है । पहले स्टोरी यह निकल के आ रहे थी कि आरोपी गुलामुद्दीन कर्ज में डूबा हुआ था और अनीता के पास महंगे गहने थे इसलिए हत्या कर दी गई।
लेकिन यह कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही थी । पुलिस ने गहन तफ्तीश शुरू की तो यह केस सुलझने की बजाय अब ज्यादा उलझता जा रहा है ।
अनीता की सहेली हिरासत में
पुलिस तफ्तीश में एक वायरल ऑडियो हाथ लगा था जिसमें अनीता की सहेली बता रही है कि अंसारी ने गुलामुद्दीन को अनीता से बात करने के लिए कहा था । तब पुलिस ने नेता व प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी से पूछताछ की थी और उसके घर की तलाशी ली थी । जब गुलामुद्दीन पकड़ा गया तो उससे पूछताछ हुई लेकिन वह लूट के कारण हत्या करने के अपनी पत्नी आबिदा के दिए बयान पर कायम रहा ।
तो पुलिस ने वायरल ऑडियो वाली अनीता की सहेली हो हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो सहेली ऑडियो में अपनी आवाज होने से मुकर गई । उसने अंसारी नाम के व्यक्ति को पहचानने से ही मना कर दिया । पुलिस के पूछने पर बताया कौन अंसारी ? मैं तो किसी अंसारी को नहीं जानती ।
सहेली कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है । जबकि पुलिस उससे बड़ा खुलासा करवाना चाहती थी ।
पुलिस अब भी खाली हाथ
पुलिस गुलामुद्दीन को पकड़ने के इतने दिनों बाद भी खाली हाथ है । गुलामुद्दीन या तो लूट के कारण हत्या करना बता रहा है या बार बार बयान बदल पुलिस को गुमराह कर रहा है ।
पुलिस अभी तक किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची और अनीता का अभी तक अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है जो प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है।
नए खुलासे से केस हुआ ज्यादा पेचीदा
सूत्रों ने पहले दिन से ही कहना शुरू कर दिया था कि अनीता के पास कुछ ऐसा था जिसे हासिल नहीं कर पाने के कारण हत्या की गई है और इस केस में गुलामुद्दीन ही आरोपी नहीं है बल्कि कई ओर नाम जुड़ सकते है ।
अब लोगों की आशंका सही साबित होती नजर आ रही है।
प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी की एंट्री
केस में कल जोधपुर ही नहीं बल्कि पूरे मारवाड़ के प्रॉपर्टी किंग तैयब अंसारी की एंट्री हो गई ।
अंसारी का राजनीतिक रसूख बहुत ज्यादा है । सरकार और विपक्ष के कई विधायक अंसारी के सीधे संपर्क में है । इसलिए पुलिस ने पुख्ता जानकारी जुटा कर कल अंसारी के घर में एंट्री की और सबूत तलाशे।
पुलिस अंसारी के घर से दो थैलों में भरकर डॉक्यूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स हार्ड डिस्क जब्त कर अपने साथ ले गई है ।
अनीता के पति ने जो रिपोर्ट लिखवाई थी उसमें भी तैयब अंसारी का नाम लिखा था और एक वायरल ऑडियो में भी अंसारी के नाम की पुष्टि हो रही है ।
पुलिस इस मर्डर मिस्ट्री में दो दर्जन से अधिक लोगों से कर चुकी पूछताछ
गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा पहले से पुलिस के रिमांड पर है । इसके अलावा इसके बेटे , बेटी , प्रॉपर्टी डीलर, डॉक्टर्स, ब्यूटी पार्लर्स संचालक समेत अनेक लोगों के बयान लिए जा चुके है ।
कई लोगों के फोन पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिए है जिसके आधार पर सबूत जुटाए जा रहे है ।
गुलामुद्दीन की राजस्थान से बाहर भी तलाश
मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की राजस्थान से बाहर महाराष्ट्र व दक्षिण भारत में भी तलाश की जा रही है । जोधपुर डीजीपी ने कल दिए बयान में कहा कि गुलामुद्दीन जल्द हमारी गिरफ्त में होगा ।
अनीता के परिजन लगातार धरने पर बैठे है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
बेटे ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
अनीता के बेटे राहुल ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है ।
पुलिस इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रख रही है और पुलिस के रडार पर जो लोग है उनकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है ।
भंवरी हत्याकांड की तरह का बन सकता है मामला
लोगो में अंदरखाने चर्चा है कि यह एक बार फिर से राजस्थान की सियासत में भंवरी हत्याकांड के जख्म ताजा कर सकता है।
नित नए हो रहे खुलासे इसी ओर इशारा कर रहे है कि अनीता के पास कुछ ऐसा था जिसे हासिल नहीं कर पाने के कारण उसकी हत्या की साजिश रची गई है।
इस मामले में अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट का नियमित विजिट करते रहे : Click Here