Bbnews29Cricket

Updates about a couple shoot dead in car

मां ने ही कराई बेटे और बहु की हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Updates about a couple shoot dead in car

करौली , 1 नवंबर : कल कैला देवी मंदिर से लौटते वक्त कार में जिस दंपती की लाश मिली थी पुलिस ने उसमें सनसनीखेज खुलासा किया है ।

Updates about a couple shoot dead in car
File photo Bbnews29

 

मां ने ही कराई बेटे और बहु की हत्या

कैला देवी मंदिर से लौटते समय कार में दंपती को गोली मारने वाली घटना का पुलिस ने महज एक दिन में ही पर्दाफाश कर दिया ।

मां ने अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही बेटे और बहु की हत्या करवा दी ।

पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले का खुलासा किया तथा आरोपी मां , मामा और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है ।

एस पी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि मां ने बेटे और बहु के अवैध संबंधों का खुलासा हो जाने से होने वाली बदनामी से बचने के लिए यह रास्ता निकाला था।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी का प्रयास कर रही है। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से एक महीने पहले घटना स्थल , यातायात आवागमन सहित विभिन्न स्थानों की बकायदा रेकी की थी।

 

पुलिस ने किया था चार टीमों का गठन

पुलिस ने तत्काल चार टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के माध्यम से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्या का खुलासा कर दिया ।

मामले में विकास की मां ललिता देवी पत्नी जितेंद्र निवासी सांथा किरावली , मामा रामबरन पुत्र नेमीचंद राजपूत  और रामबरन के नौकर चमन खान को गिरफ्तार कर लिया ।

 

एक महीने पहले ही तय कर ली हत्या की जगह

आरोपियों ने एक महीने पहले से ही हत्या स्थल तय कर लिया था । कल ज्योही विकास के कैला देवी मंदिर जाने की खबर मिली हत्यारों ने तुरंत एक्शन लिया और घटना को अंजाम दे दिया।

चमन खान ही विकास की कार चला रहा था । सुनसान जगह आने पर उसने कार चलाने के लिए विकास को बोला ज्योंहि सीट की अदला बदली हुई चमन खान वापस कार में नहीं बैठा।

पीछे की कार से स्वयं रामबरन आ रहा थे जिसके साथ शूटर थे । कार रोकते ही शूटर ने विकास और दिशा को निशाना बना दिया ।

घटना को अंजाम देते ही आरोपी रामबरन की कार से फरार हो गए ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29:Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button