Two real brother’s death in road accident at Nokha , bikaner
नोखा ( बीकानेर ) , 18 नवंबर
बीकानेर के नोखा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । एक भयावह सड़क हादसे में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड दिया था। घटनास्थल से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस को बुलाया ।
हालांकि घायल एक युवक को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक करीब एक घंटे तक सड़क पर ही तड़फता रहा यदि उसे वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
मृतकों में दो सगे भाई
मृतकों में दो सगे भाई हैं। दोनों सीकर से नीट की तैयारी कर रहे थे । वहीं मृत तीसरा युवक गांव में ही मकान बनाने का कारीगर है ।
हादसा कल रात करीब दस बजे पांचू थाना क्षेत्र में हुआ । जो बीकानेर में नोखा के पास है ।
पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि हादसे में गांव कक्कू निवासी प्रमोद मेघवाल पुत्र भंवर लाल मेघवाल और राकेश मेघवाल पुत्र भंवर लाल मेघवाल की मौत हो गई । दोनों सगे भाई थे ।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक भादला निवासी माधाराम कुम्हार पुत्र देवाराम ने भी मौके पर दम तोड़ दिया ।
थानाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी । हादसे में मघाराम कुम्हार और प्रमोद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायल राकेश की अस्पताल के जाते समय रास्ते में मौत हो गई ।
युवकों के चाचा ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
दोनों सगे भाइयों के चाचा चेनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि _ भतीजे प्रमोद ओर राकेश मेघवाल सीकर से नीट की तैयारी कर रहे थे. दोनों पढ़ाई में बहुत होशियार थे । उनकी एक बहन भी है ।
दोनों भाई नोखा से कक्कू गांव आ रहे थे रास्ते में भादला की तरफ से आ रही अन्य बाइक से आमने सामने की टक्कर हो गई ।
मघाराम कुम्हार गरीब परिवार से , उसके एक बेटा और तीन बेटियां
मघाराम भी अपने गांव से दूर रहा कर मजदूरी करता था . वह एक किराए के मकान में रह रहा था । उसके तीन बेटियां और एक बेटा है जिनके सिर से पिता का छाया उठ चुका है ।
मघाराम के गांव में शोक की लहर फैल गई । जिस किसी ने इस हादसे के बारे में सुना हर कोई हतप्रभ रह गया क्योंकि वह बहुत सीधा और मेहनती लड़का था जो घर से दूर रह कर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था ।
Important links : Click Here