Bbnews29News

Two police constable arrest due to doubts of smuglling

तस्करी में संलिप्त दो कांस्टेबल गिरफ्तार , सांचौर थाना बना छावनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Two police constable arrest due to doubts of smuglling

सांचौर , 14 नवंबर

Two police constable arrest due to doubts of smuglling

गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के करीबी अहमदाबाद निवासी सेंधा भाई को डोडा पोस्त की तस्करी के झूठे मुकदमे में 2019 को फंसा दिया था ।

तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी होने के कारण मुख्यमंत्री ने सीधा दखल देकर मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू करवा दी थी । जांच में दो कांस्टेबल दोषी पाए गए।

कौन है गिरफ्तार हुए कांस्टेबल

एस पी ऑफिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल भंवर सिंह और कांस्टेबल मीठा लाल को एस पी के निर्देशन पर कल गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या है पूरी कहानी

दोनों आरोपियों की गुजरात के एक प्रॉपर्टी डीलर से दोस्ती थी । वह डीलर एक 50 लाख की जमीन का सौदा करना चाहता था लेकिन सेंधा भाई बीच में आ रहे थे और सौदा हो नहीं पा रहा था।

एक दिन किसी वारंटी की तलाश में ये दोनों कांस्टेबल गुजरात गए हुए थे वहां इनके पहले से दोस्त प्रॉपर्टी डीलर से बात हुई उसने पूरा घटनाक्रम बताया।

आरोपियों ने कहा कि सेंधा भाई को हम किसी झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज देते है , पीछे आप अपना काम आसानी से कर लेना । दोनों में जेल भेजने वाली डील फाइनल हो गई।

सांचौर आकर एक चोर से किया संपर्क 

सांचौर आकर दोनों कांस्टेबल ने अपने परिचित चोर से संपर्क कर सेंधा भाई की इनोवा गाड़ी चोरी करने का कार्य सौंपा । चोर आसानी से गाड़ी चुराकर सांचौर ले आया।

बाद में एक तस्कर से संपर्क कर कुछ मात्रा में डोडा पोस्त की व्यवस्था की और वह डोडा चूरा इनोवा गाड़ी में रख चोर से गाड़ी पिरो की जाल के पास छोड़ देने को कहां।

बाद में उक्त दोनों कांस्टेबल वहां गए और नाकाबंदी के दौरान कार रुकवाने पर ड्राइवर भाग खड़ा हुआ और गाड़ी जब्त कर ली , ऐसी झूठी कहानी रच गाड़ी को जांच हेतु थाने ले आए।

जांच में गाड़ी सेंधा भाई की निकली , व्यावसायी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

जांच में गाड़ी नंबर से पता चला कि गाड़ी सेंधा भाई नाम के व्यक्ति की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटनाक्रम इस तरह से घटित हुआ कि सबको सही लगा। बाद में व्यापारी ने गुजरात के अपने करीबी एक बड़े कांग्रेस नेता से संपर्क स्थापित किया उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीधा संपर्क कर मामले की सत्यता बताई ।

सीएम ने जांच के आदेश दिए थे , जो अब पूर्ण हुई । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें team Bbnews29: Click Here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button