Bbnews29News

Two people demise in road accident at Raniwara , sanchore

रानीवाड़ा में सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत , एक युवक पाल गांव का निवासी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Two people demise in road accident at Raniwara , sanchore

सांचौर, 23 नवंबर

सांचौर जिले के रानीवाड़ा उपखंड से बहुत दुखद समाचार मिल रहा है । आज एक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई ।

Two people demise in road accident at Raniwara , sanchore

जीप और डंपर की टक्कर

घटना हीरापुरा गांव में मेघवालों की ढाणी के पास की बताई जा रही है ।

गुजरात राज्य के सीमावर्ती हीरापुरा में सड़क पर बहुत ज्यादा मोड़ होने की वजह से हादसे होते रहते है ।

आज एक जीप और डंपर की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।

एक खतरनाक मोड़ में डंपर चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए जीप को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप बुरी तरह पिचक कर चकनाचूर हो गई ।

जीप में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।

कौन थे मृतक

हादसे में जान गंवाने वालों में एक व्यक्ति रानीवाड़ा के पाल गांव का निवासी मावाराम था जबकि दूसरा युवक दांतवाड़ा गांव निवासी मैदा राम था ।

दोनों युवक गुजरात से वापस अपने गांव आ रहे थे । गांव से कुछ ही दूर डंपर ने इनकी जीप को रौंदकर मौत की आगोश में सुला दिया ।

रानीवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर

थानाधिकारी दीपसिंह चौहान मय जाब्ता दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया । पुलिस के पहुंचने से पहले लोग युवकों को हॉस्पिटल लेकर चले गए थे लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

ओवरटेक और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह

डंपर में क्षमता से अधिक भार भरा हुआ था जिससे ब्रेक लगाने के बावजूद डंपर घसीटता हुआ जीप से टकरा गया ।

यदि ट्रक ओवरलोडिंग नहीं होता तो शायद ब्रेक लग सकते थे और इस भयानक दुर्घटना से बचा जा सकता था ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button