Trump Re-elected President of america
अमेरिका, 6 नवंबर : डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए है ।
कई मीडिया चैनल ट्रंप की जीत का दावा कर रहे थे और उनकी भविष्यवाणीं सही साबित हुई।
आजादी के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए है जो चार साल के अंतराल के बाद दुबारा राष्ट्रपति चुने गए है ।
ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत
अमेरिका की 538 सीटों में से रिपब्लिकन पार्टी को 277 सीटे मिली है , जो कि स्पष्ट बहुमत है ।
वहीं कमला हैरिस की पार्टी को 224 सीटे मिली है । दोनों पार्टियों के बीच 43 सीटों का अंतर रह गया ।
अगर कमला हैरिस जीत जाती तो अमेरिका के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति बन जाती , लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पहली महिला राष्ट्रपति का इंतजार ओर ज्यादा बढ़ गया।
ट्रंप ने दी विक्ट्री स्पीच
ट्रंप ने जीतने के बाद भाषण दिया जिसमें कहा कि मैं अमेरिका को फिर से महान बनाऊंगा , भगवान ने इसी दिन के लिए मेरी जान बचाई थी ।
ट्रंप ने कहा हमने असंभव को संभव कर दिखाया । मेरी जीत लोगों को असंभव लग रही थी लेकिन असंभव को संभव बनाने का कार्य मैने किया है । इसी प्रकार मैं देश की समस्याओं को जड़ से उखड़ फेंकूँगा और देश को पुनः महान बनाऊंगा ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here