Bbnews29News

Tobacco free campaign 2.0 , government makes Tobacco monitor in schools

अब सरकारी स्कूलों में तंबाकू खाने वालों की शिकायत करेगा तंबाकू मॉनिटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Tobacco free campaign 2.0 , government makes Tobacco monitor in schools

बीकानेर , 11 नवंबर

बीकानेर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने कल एक ऑर्डर जारी कर स्कूल में तंबाकू सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।

सरकारी विद्यालयों में जिस प्रकार कक्षा मॉनिटर बनाया जाता है , वैसे ही अब तंबाकू मॉनिटर बनाए जाएंगे।

Tobacco free campaign 2.0 , government makes Tobacco monitor in schools

तंबाकू सेवन निषेध अब शिक्षकों की आचार संहिता में शामिल

शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी कर तंबाकू सेवन निषेध को शिक्षकों हेतु बनाई आचरण संहिता में शामिल कर लिया है ।

इसके तहत शिक्षण संस्थानों में नौ इंडिकेटर तय किए है। उनका पालन करना जरूरी बनाया गया है।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थानों के लिए नौ इंडिकेटर के अनुसार तंबाकू मुक्त बनाना सुनिश्चित किया जाएगा।

 

टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0

स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन शुरू किया जाएगा।

इस अभियान के तहत तंबाकू से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

शिक्षण संस्थानों में टीचर बच्चो को प्रार्थना सभा में इस कार्यक्रम से जागरूकता प्रदान करेंगे ।

बच्चे घर जाकर अपने पेरेंट्स को इस बारे में जागरूक करेंगे।

इस अभियान के तहत गांव और कस्बों में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

 

मॉनिटर करेगा शिकायत

कार्यक्रम के तहत स्कूल में कक्षा मॉनिटर की तरह तंबाकू मॉनिटर बनाए जाएंगे।

यदि स्कूल में किसी विद्यार्थी या शिक्षक ने तंबाकू का सेवन किया तो मॉनिटर उनकी शिकायत करेगा ।

मॉनिटर से प्राप्त शिकायत के आधार पर स्कूल प्रशाशन आचार संहिता का उल्लंघन मानकर कार्यवाही करेगा।

यदि शिकायत का सत्यापन हो जाता है तो संबंधित कार्मिक को तुरंत APO किया जाएगा ।

For more updates click here: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button