Bbnews29NewsVacancyसरकारी योजनाएं

Sub inspector recruitment in Rajasthan, notification releases

उपनिरीक्षक _ दूरसंचार के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Sub inspector recruitment in Rajasthan, notification releases

अजमेर , 20 नवम्बर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक पदो हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन आज शाम जारी कर दिया ।

Sub inspector recruitment in Rajasthan, notification releases

उपनिरीक्षक भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी

गृह विभाग ( ग्रुप _ 1 ) से मिली अभ्यर्थना पर आज 20 नवम्बर को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक _ दूरसंचार के 98 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।

राजस्थान के अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्रों हेतु कुल 98 पदों पर RPSC भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहा है ।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

भारतीय विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान या गणित में स्नातक उत्तीर्ण अथवा दूरसंचार , इलेक्ट्रॉनिक्स , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E / B. Tech की योग्यता ।

हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थानी कला का ज्ञान ।

नोट 🙁 1 ) वांछित योग्यता होने पर ही अभ्यर्थी आवेदन करे तथापि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र की अनुमत संशोधन तिथि तक आवेदन प्रत्याहारित करने का विकल्प दिया जाएगा।

( 2 ) अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका या सम्मिलित हो रहा व्यक्ति भी आवेदन करने हेतु पात्र होगा।

वेतन

पे मैट्रिक्स लेवल L _ 11 ( grade pay 4200 )

Note: राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन ( fix pay) देय होगा।

आयु सीमा

दिनांक 01 . 01 . 2025 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।

नोट : ( 1 )उक्त पद विभाग द्वारा 2007 में विज्ञापित किए गए थे । तत्पश्चात उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ था । अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2025 को अधिक आयु के है उन्हें नियमों में निहित प्रावधानुसार अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

( 2 ) राजस्थान राज्य के SC, ST, OBC, MBC, EWS वर्ग के पुरुष को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान

( 3 ) इन सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष छूट का प्रावधान

( 4 ) सामान्य वर्ग की महिला को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान

( 5 ) भूतपूर्व सैनिकों हेतु अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रहेगी ।

चयन प्रक्रिया: 

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा । आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग , मॉडरेशन , नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा । सभी चरण पूर्ण करने पर जारी परिणाम में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार या नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जाएंगे जो मेरिट के क्रम में व्यवस्थित होंगे ।

परीक्षा का स्थान एवं माह : 

परीक्षा स्थान एवं परीक्षा तिथि के बारे में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा ।

परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम : 

परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ( online/ offline) ली जाएगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे । विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर पृथक से जारी किया जाएगा ।

आवेदन अवधि : 

दिनांक 28.11.2024 से दिनांक 27.12.2024 रात्रि 12 बजे तक

आवेदन प्रक्रिया: 

उक्त पदों हेतु आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी RPSC की वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरने के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों , विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे ।

ऑनलाइन करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध apply online link को क्लिक कर SSO पोर्टल से लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर One Time Registration ( OTR) करना होगा।

जिन अभ्यर्थियों ने OTR कर रखा है ऐसे अभ्यर्थी SSO पोर्टल से लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन संबंधी सूचना

ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट किए जाने के पश्चात यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता चलता है तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में OTR पोर्टल में दर्शाए गए स्वयं के नाम , पिता के नाम , जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य त्रुटि में संशोधन कर सकते हैं।

यदि कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई संशोधन करवाना चाहता है तो आवेदन की अवधि की दौरान एवं आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क ₹ 500 का ऑनलाइन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे । यदि इसके बाद भी त्रुटि रहती है जो सम्मत जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी ।

परीक्षा शुल्क : 

कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2024 के द्वारा समय भर्ती परीक्षाओं हेतु एकबारिय पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार है _

(1) सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर , अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर हेतु _ ₹ 600

(2) आरक्षित वर्ग ( SC, ST, OBC, MBC, EWS) हेतु _ ₹ 400

(3) दिव्यागजन _ ₹ 400

शारीरिक दक्षता मानदंड : 

(1) किसी भी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी हेतु ऊंचाई 152 cm एवं भार 47.5 kg से कम नहीं होना चाहिए

(2) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु ऊंचाई और छीने के माप में 5 cm छूट का प्रावधान

(3) महिलाओं के अलावा सभी अभ्यर्थियों हेतु ऊंचाई 168 cm से कम नहीं होनी चाहिए । चेस्ट बिना फुलाए 81 cm एवं फुलाने पर 86 cm होना चाहिए।

परीक्षा पैटर्न : 

1. General Hindi _ 200 marks

2. General knowledge and general Science _ 200 marks

परीक्षा प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में छपा हुआ होगा ।

नोट : 

कैंडिडेट को अलग अलग प्रत्येक प्रश्न पत्र में 36 % मार्क्स लाना जरूरी होगा और दोनों पेपर को मिलाकर 40% मार्क्स लाने होंगे।

लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पात्र घोषित किया जाएगा।

साक्षात्कार ने 36% और एग्रीगेट 45% नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम परिणाम हेतु विचारित किया जाएगा । Note: महिला उम्मीदवार और सभी आरक्षित वर्गो हेतु साक्षात्कार में 30% और कुल 40% नंबर लाना आवश्यक होगा ।

OMR शीट में विकल्प भरने हेतु निर्देश : 

प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प दिए जाएंगे । सही विकल्प के गोले को गहरा काला करना है । यदि अभ्यर्थी प्रश्न अटेंड नहीं करना चाहता है तो पांचवां विकल्प भरना होगा। यदि छोड़े गए प्रश्न में पांचवां विकल्प नहीं भरते है तो प्रश्न के कुल अंकों का एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे ।

अर्थात् किसी भी प्रश्न में एक विकल्प तो अभ्यर्थी को भरना ही होगा ।

परीक्षा समाप्ति पर अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर ले कि प्रत्येक प्रश्न का OMR शीट में विकल्प भर दिया गया है . छोड़े हुए प्रश्नों का पांचवां विकल्प भरने हेतु 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

यदि अभ्यर्थी ने छोड़े गए प्रश्न का पांचवां विकल्प 10% से ज्यादा प्रश्नों में नहीं भरा है तो आयोग ऐसे अभ्यर्थी को डिसक्वालिफाई कर देगा ।

प्रमाण पत्रों का सत्यापन : 

अभ्यर्थी की श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक जारी किया हुआ प्रस्तुत करना होगा ।

परन्तु यदि अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तिथि से पश्चात जारी किया हुआ प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है तो उसे इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि वह आवेदन के समय भी संबंधित श्रेणी का ही अभ्यर्थी था ।

Important links: 

Apply online form : Click Here

Team Bbnews29 : Click Here

Detailed advertisement: SI RECRUITMENT

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button