Student Suicide in Kota
कोटा में 10वी के छात्र ने स्कूल से निकाले जाने पर तीन मंजिला घर की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया।
बच्चे के पिता ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
बच्चे के पिता ने कहा कि स्कूल में किसी सहपाठी ने बच्चे के बैग में सिगरेट रख दी थी।
इसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने उसे स्कूल से निकल दिया।
हमने लाखों मिन्नते की लेकिन स्कूल में वापस एंट्री नहीं मिली। वह खेलकूद में अच्छा था , उसने स्कूल के लिए कई मेडल जीते थे । जबकि स्कूल ने आरोप लगाकर खेलने पर पाबंदी लगा दी थी जिससे बच्चा डिप्रेशन में चला गया
स्कूल से निकाले जाने पर डिप्रेशन में था छात्र:
आरकेपुरम CI अजीत बागडोलिया ने बताया कि कोटा के तलवंडी स्थित DAV स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं कक्षा के विद्यार्थी भावेश पुत्र रवींद्र वर्मा ने तीन मंजिला स्कूल से कूदकर आत्महत्या कर ली । स्कूल से सस्पेंड करने पर छात्र डिप्रेशन में था।
सहपाठी ने बैग में रखी थी सिगरेट
बच्चे के पिता ने बताया कि भावेश के बैग में सिगरेट उसके सहपाठी ने रखी थी । भावेश सिगरेट नहीं पीता था।
पहले शव लेने से किया था इनकार
बाद में पुलिस के समझाइश करने पर परिजन शव उठाने पर राजी हुए।
Important links
Team Bbnews29:Click Here