Student suicide at celebration mall
उदयपुर , 26 नवंबर
उदयपुर से एक दुखद घटना में 17 वर्षीय स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली ।
स्टूडेंट स्कूल यूनिफॉर्म में ही मॉल घूमने आया था और चौथी मंजिल पर चहल कदमी करते हुए अचानक नीचे कूद गया ।
वहां खड़े लोगों ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी ।
कहां का है मामला
मामला सुखेर थाना क्षेत्र का है । सुखेर के भुवाणा स्थित सेलिब्रेशन मॉल में दोपहर 3 बजे यह घटना घटित हुई ।
छात्र ग्यारहवीं कक्षा का विद्यार्थी था । छात्र के छलांग लगाते ही वहां आसपास खड़े लोग उसे तुरंत लेकर गए
लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया ।
स्कूल से यूनिफॉर्म में ही पहुंचा था मॉल
थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि छात्र कृष पामेचा निवासी बेदला विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवाली में पढ़ता था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्र के सुसाइड करने की घटना की पुष्टि हुई है ।
वह स्कूल यूनिफॉर्म में ही अपनी मोटर साइकिल से मॉल पहुंचा था ।
अपने वाहन को पार्किंग कर उसका टोकन लिया और छात्र पहुंच गया सीधा मॉल की चौथी मंजिल।
जहां लगी बैंच पर उसने अपना बैग रखा और सीधा नीचे कूद गया ।
छात्र के गंभीर चोट लगने के कारण उसके हाथ पैर और सिर से खून बहने लगा गया था , हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
वाइस प्रिंसिपल बोले मुझे घटना की जानकारी नहीं
विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल कृष्णजीत सिंह ने कहा _ उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है ।
हमारे सोर्सेज ने जब वाइस प्रिंसिपल से पूछा कि स्कूल में ऐसा क्या माहौल बन गया था कि स्कूल यूनिफार्म में ही छात्र सुसाइड करने सीधा मॉल पहुंच गया ।
इस पर वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें घटना की ज्यादा जानकारी नहीं है । वस्तुस्थिति का पता लगाकर वे इस घटना पर कुछ कह पाएंगे।
पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
परिजनों की तरफ से अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है । ऐसे में पुलिस ने आत्महत्या का केस मानते हुए आगे अनुसंधान शुरू कर दिया है ।
For more updates join team Bbnews29: lClick Here