State level Kisan Sammelan
सीएम की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा किसान सम्मेलन , किसानों हेतु होगी पैसों की बारिश
State level Kisan Sammelan
State level Kisan Sammelan. राजस्थान सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है ।
कल जोधपुर में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा ने बेरोजगारों हेतु भर्तियों का पिटारा खोला था ।
युवा महोत्सव में विभिन्न लाभकारी योजनाओं के लाभान्वितों को सम्मानित किया गया था वहीं कई नई घोषणाएं भी हुई थीं ।
आज अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है । यह राज्य स्तरीय समारोह सीएम भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है ।
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन
13 दिसंबर 2024 को , कायड़ अजमेर में प्रातः ग्यारह बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा ।
किसान विभिन्न मांगों को लेकर देशभर में बीजेपी सरकार के विरुद्ध आंदोलनरत है अतः राजस्थान का किसान सम्मेलन पर आज देश भर की नजर रहेगी ।
किसानों की नाराजगी को दूर करने का सरकार भरसक प्रयास करेगी । आज कुछ बहुत बड़ी घोषणाएं भी देखने को मिल सकती है ।
राशि हस्तांतरण व वितरण कार्यक्रम
विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को राशि हस्तांतरण का कार्यक्रम भी रखा गया है जो निम्नानुसार है _
- 70 लाख किसानों को 700 करोड़ की किसान सम्मान निधि
- 3.25 लाख पशुपालकों को 5 ₹ प्रति लीटर की दर से 200 करोड़ ₹
- 20 हजार गोपालकों को 1 लाख ₹ तक का ब्याज मुक्त ऋण
- 15 हजार किसानों को सोलर पंप हेतु 300 करोड़
- 15 हजार किसानों को फव्वारा एवं ड्रिप के लिए 29 करोड़ ₹
- 14,200 किसानों को फॉर्म पौंड , पाइपलाइन इत्यादि के लिए 96 करोड़ ₹
- 10 हजार छात्राओं को कृषि में अध्ययन हेतु 22 करोड़ ₹
- 8 हजार सौर ऊर्जा संयंत्रों के संवेदकों को 80 करोड़ ₹
- 5 हजार वन मित्रो को सुरक्षा किट
- 100 गौशालाओं को गौ कष्ट मशीन
उक्त कार्यक्रम आज के सम्मेलन के केंद्र बिंदु में रहेंगे ।
नई योजनाओं का शुभारंभ
आज अपनी पहली वर्षगांठ पर सरकार किसानों हेतु 4 नई घोषणाएं भी करने वाली है _
- मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत
- ऊंट संरक्षण और विकास मिशन की शुरुआत
- 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स स्थापित होंगे
- 1 हजार नए दूध संकलन केंद्र की स्थापना
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here