Bbnews29News

Snake will always spit poison ” Vasundhara”

वसुंधरा का सियासी बयान " सांप हमेशा जहर ही उगलेगा "

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Snake will always spit poison ” Vasundhara”

झालावाड़ , 24 नवम्बर

पूर्व सीएम राजस्थान वसुंधरा राजे ने कहा ” महाराणा प्रताप का जीवन हमे बताता है कि सांप से कितना ही प्यार कर लो , वह जहर ही उगलेगा।

Snake will always spit poison " Vasundhara"

“सिर कटा लो लेकिन दुश्मन के सामने कभी सिर मत झुकाओ “।

जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाए , तब तक जागते रहो ।

कहां बोल रही थी वसुंधरा

राजे झालरापाटन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रही थी ।

साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी यह पोस्ट लिखा सियासी तीर चला डाला।

राजे ने कहा _ बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते है लेकिन सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उसमें नहीं है ।

प्रताप का जीवन हमे बताता है कि पीठ पीछे वार नहीं करे , लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर है ।

महलों में सोने वालों को भी जंगल में रात बितानी पड़ी

राजे ने कहा महाराणा का जीवन हमे कई मूल्य परक शिक्षाएं देता है ।

उन्होंने स्वाभिमान को बचाने के लिए जंगल में कांटो के बिस्तर पर कई राते गुजारी थी ।

महाराणा कभी निहत्थे पर वार नहीं करते थे । वो हमेशा दो तलवारे पास रखते थे , एक अपने लिए ओर एक निहत्थों के लिए।

उन्होंने कहा समय का चक्र हमेशा घूमता रहता है । यह बात हमें समझनी होगी।  इसलिए कोई खुद का तीसमारखां नहीं समझे।

किस पर चलाया सियासी तीर

राजनीति के विश्लेषक वसुंधरा के बयान के अलग अलग मायने निकाल रहे है ।

फिलहाल राजे को राज्य की राजनीति में हाशिए पर धकेला हुआ है ।

इसलिए यह तंज उन लोगों पर कसा है जो वसुंधरा खेमे के माने जाते थे जबकि आज वे राजे को भाव नहीं दे रहे ।

आज जो सत्ता के मद में चूर है उनके लिए कहा कि समय का चक्र घूमता रहता है , यह कभी भी बदल सकता है ।

उपचुनावों में 5 सीटे जीताने पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया

उपचुनावों में 7 में से 5 सीटे जीताने पर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।

राजे ने कहा 7 में से 5 सीटें जीतना कोई साधारण बात नहीं है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button