Bbnews29News

Shocking incident happened in Jhunjhunu

मरीज को मृत घोषित कर पीएम रिपोर्ट दी , अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी सांसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Shocking incident happened in Jhunjhunu

झुंझुनूं , 21 नवम्बर

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के बीडीके अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है ।

मामला झुंझुनूं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का है . यहां एक मरीज को एडमिट कराया गया था । डॉक्टर्स ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी के डीप फ्रिज में रखवाया दिया ।

बिना पोस्टमार्टम किए ही समिति को पीएम रिपोर्ट थमा दी ।

Shocking incident happened in Jhunjhunu

अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी सांसे

जब मृतक का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया चल रही थी तो अचानक उसकी सांसे चलने लगी और वह हाथ पैर हिलाने लगा।

वहां उपस्थित लोगों ने आनन फानन में उसे वापस बीडीके हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया ।

अब मरीज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।

कौन था मरीज

मरीज का नाम रोहिताश है वह बगड़ में विमंदितो के लिए चलाए जा रहे पुनर्वास केंद्र में रह रहा था ।

गुरुवार को अचानक तबियत खराब हुई तो समिति के व्यक्ति उसे बीडीके हॉस्पिटल लेकर गए ।

बीडीके हॉस्पिटल में इमर्जेंसी वार्ड के डॉक्टर योगेश जाखड़ ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को सूचना देने के बाद उसके शव को मोर्चरी में शिफ्ट कर डीप फ्रिज में रखवा दिया ।

किसने बनाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पोस्टमार्टम करने हेतु अधिकृत डॉक्टर नवनीत मील कागजों में ही खानापूर्ति कर पीएम रिपोर्ट बना दी ओर शव को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया ।

पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार ने बताया सस्पैंड डेथ का मामला

पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार ने कहा कि कई बार ऐसे मामले आते है । लगता है कि मरीज मर गया है , उसकी सांसे चलनी बंद हो जाती है ।

इस मामले में भी ऐसा ही हुआ होगा और सस्पैंड डेथ के चलते मरीज को मृत घोषित कर दिया।

पीएमओ ने किसी लापरवाही से किया इंकार

पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर इसमें किसी की लापरवाही नहीं लग रही ।

क्योंकि ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने ईसीजी करने के बाद मरीज को मृत घोषित किया है।

ईसीजी हार्ट की एक्टिविटी की जांच करता है । जब हार्ट में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी और फेंफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था , तभी मरीज को मृत घोषित किया था ।

घटना क्षेत्र में बनी चर्चा का विषय

अंतिम संस्कार से एन वक्त पहले मरीज की सांसे लौट आने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई ।

कई लोगों ने इसे भगवान का चमत्कार करार दिया तो कईओ ने इसे डॉक्टर की लापरवाही बताया ।

कुछ भी हो बगड़ और आसपास के इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई और लोग जानकारों से घटना की विस्तृत जानकारी लेने लगे।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button