Sanjay Banger’s Son becomes girl by gender change therapy
संजय बांगड़ के घर से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है ।
संजय बांगड़ का लड़का आर्यन अब अनाया नाम की लड़की बन गया है ।
अब आर्यन , अनाया नाम से जाना जाएगा
लड़के के रूप में संजय बांगड़ के घर जन्म लेने वाला आर्यन सेक्स चेंज थेरेपी से अब लड़की बन गया है ।
आर्यन अनाया बनकर बहुत खुश है । उसने कहा मै अब लड़की बनकर बाकी की जिंदगी जिऊंगा और मुझे अब बहुत अच्छा महसूस हो रहा है ।
अब उसका क्रिकेटर बनने का सपना अधूरा ही रह गया वह भारतीय पुरुष टीम में चयन हेतु प्रयासरत था।
हालांकि लड़की बनकर वह खेल सकेंगी।
अपने X हैंडल पर आर्यन ने एक वीडियो पोस्ट कर दस महीने की जेंडर चेंज थेरेपी के दौरान का अपना संघर्ष बयां किया।
अब आर्यन मैनचेस्टर में रहता है।
क्या है जेंडर चेंज थेरेपी
इस प्रक्रिया के दौरान सर्जन मूल लिंग के कुछ हिस्सों की चमड़ी का उपयोग करके नई योनि का निर्माण करता है ।
इस प्रक्रिया में पुरुष के अंडकोष को पूरा हटा दिया जाता है जिसे आर्कियोक्टोमी कहा जाता है ।
अंडकोष की त्वचा का उपयोग लीबिया बनाने के लिए किया जाता है।
लिंग के उत्तेजनशील ऊतक का उपयोग क्लाइटोरिश बनाने के लिए किया जाता है।
सर्जरी की पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद हार्मोन स्त्रावण हेतु पीयूष ग्रंथि में कुछ परिवर्तन किया जाता है ।
इस पूरी प्रक्रिया में 5 से 6 महीने का समय लगता है । यह समय पूर्णतया सर्जन की देखरेख में बिताया जाता है ताकि हार्मोनल चेंजेज का कोई साइड इफेक्ट नहीं हो ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here