Samrathal foundation will organise A Seminar on 17th November
जोधपुर , 13 नवंबर
बिश्नोई समाज की प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने और समाज के युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित समराथल फाउंडेशन जोधपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है।
शिक्षा नवाचार और पर्यावरण संरक्षण हेतु जुटेंगे हजारों शिक्षक व प्रबुद्धजन
समराथल फाउंडेशन सोसायटी की ओर से 17 नवंबर को जोधपुर स्थित मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
इसमें जोधपुर के अलावा आसपास के जिलों पाली , बाड़मेर , फलोदी , बीकानेर , गंगानगर , हनुमानगढ़ , जालोर , सांचौर से शिक्षक व प्रबुद्धजन भाग लेंगे।
इसमें भाग लेने हेतु दो हजार से ज्यादा शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हो चुके है ।
इस संगोष्ठी में शिक्षा का प्रचार करने के साथ साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।
युवाओं विशेष तौर से बेटियों की शिक्षा के लिए समाज एक कार्ययोजना का निर्माण करेगा ताकि भयमुक्त वातावरण में बेटियां अपने सपनों को पूरा कर सके।
फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई की अपील
फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि संगोष्ठी दो सत्रों में आयोजित होगी । संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करने के साथ स्कूल शिक्षा , महाविद्यालय शिक्षा , उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश परीक्षा , प्रतियोगी परीक्षा और शारीरिक शिक्षा से जुड़े विषयों के लिए कोचिंग देना है।
इसके साथ ही समाज में रोजगार उन्मुख एवं चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा के उन्नयन में शिक्षक वर्ग की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा फोकस
संगोष्ठी में समाज के कार्यरत और सेवानिवृत शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है । इसके मार्फत जरूरतमंद प्रतिभाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक लक्ष्यों पर आधारित कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
जिससे ग्रामीण आंचल की जरूरतमंद प्रतिभाएं भी अपने सपनों को पूरा कर सके । संगोष्ठी के दौरान निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की कार्ययोजना बनाना , समाज के प्रबुद्ध शिक्षक जो प्रोफेसर , प्रधानाचार्य , व्याख्याता जैसे पदों पर कार्यरत है , उनकी सेवाएं लेना , डिजिटल पैनल के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना जैसे विषयों पर गंभीरता से चिंतन और मनन किया जाएगा।
20 करोड़ की लागत से जल्द तैयार होगा समराथल सदन
समराथल फाउंडेशन सोसायटी की ओर से शिकारगढ़ रोड स्थित गोरा होटल के पास सात बीघा भूखंड में बहुमंजिला समराथल सदन बनाया जाएगा।
जून में विश्नोई समाज के संतों के सानिध्य में इस मंजिल निर्माण का भूमि पूजन हो चुका है और भामाशाहों ने 25 करोड़ से ज्यादा राशि का चंदा देने की घोषणा कर रखी है।
Important links : Click Here