Ruma Devi Honoured by USA , Makes chief guest
राजस्थान के बाड़मेर की निवासी डॉ. रूमा देवी एक बार फिर से चर्चा में है । रूमा देवी भारतीय संस्कृति और ग्रामीण परिवेश विषय पर पहले भी अलग अलग देशों में अपना व्याख्यान दे चुकी है ।
इस बार अमेरिका ने बतौर चीफ गेस्ट इन्हें आमंत्रित किया है । 21 नवम्बर को टेक्सास में रूमा मुख्य अतिथि के रूप में एक समारोह में शामिल हुई ।
अमेरिका पहले भी दे चुका है सम्मान
कल टैक्सास में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई रूमा की उपलब्धियों को अमेरिका पहले भी सराह चुका है ।
2019 में अमेरिका ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था । यह पुरस्कार पश्चिमी राजस्थान में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें वित्तीय रूप से सक्षम बनाने पर दिया गया था ।
यह दूसरा मौका है जब रूमा देवी को अमेरिका ने सम्मान देने हेतु आमंत्रित किया है।
भारतीय अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ मंच साझा किया
इस समारोह में नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने पर आमंत्रित की गई भारतीय अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ रूमा ने मंच साझा किया।
डॉ. रूमा देवी ने इस कार्यक्रम में भारतीय हस्तशिल्प कला , महिलाओं के आर्थिक उत्थान , कौशल विकास और सामाजिक बदलाव पर अपना भाषण दिया और अपने अनुभव साझा किए ।
हावर्ड यूनिवर्सिटी में दे चुकी लेक्चर
इससे पहले रूमा देवी हावर्ड यूनिवर्सिटी के वार्षिक समारोह में लेक्चर दे चुकी है । यह दूसरा मौका है जब अमेरिका ने रूमा को आमंत्रित किया है ।
अमरीका में रहने वाले भारतीय रूमा देवी के दुबारा अमेरिका आने पर बहुत खुश नजर आए ।
स्माइल फाउंडेशन USA की अंजली और शालू अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पारम्परिक भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले फॉक डांस से रूमा का स्वागत किया ।
टैक्सास में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और बाद में डिनर का भी आयोजन किया गया।
रेगिस्तानी धोरों में महिला की दशा बदलने वाली रूमा सम्मान की हकदार
USA में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने बताया कि राजस्थान के रेगिस्तान में जहां जीना मुश्किल होता है वहां अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और मेहनत से रूमा ने महिलाओं की दिशा और दशा दोनों बदल दी ।
अतः रूमा वास्तव में नारी शक्ति का रूप है । ये भारतीय नारियों का प्रेरणा स्रोत है । इन्हें जितना सम्मान दिया जाए कम है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here