RPSC ने दो भर्तियों की परीक्षा तिथि बदली, RPSC changed the exam date
RPSC ने अपनी आगामी 2 भर्ती परीक्षाओं की तिथियों मे बदलाव करने का फैसला लिया है । क्यूंकि इन परिक्षाओं की तिथियां एक अन्य परीक्षा की तिथि से टकरा रही थी ।
जानिए कौनसी परीक्षा की तिथि मे हुआ बदलाव
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में 4 मई को आयोजित होने वाली पीटीआई एवं लाइब्रेरियन प्रतियोगी परीक्षा के तृतीय पेपर यानी सामान्य ज्ञान के पेपर को जो 4 मई को होना था अब 3 मई को कराने का निर्णय लिया गया है ।
आयोग ने इस संबंध में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। अब पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 3 मई को दोपहर 3:30 से 5:30 तक किया जाएगा ।
RPSC एक दिन पहले क्यों करवा रही है परीक्षा
RPSC की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाना था ।
लेकिन नीट यूजी परीक्षा के कारण RPSC को अपने कार्यक्रम मे संशोधन करना पड़ा । दोनों ही परीक्षाएं पहले 4 मई को आयोजित की जानी थी । अतः दोनों परिक्षाओं की तिथियों मे टकराव को देखते हुए आयोग ने अपनी परीक्षा एक दिन पूर्व करवाने का निर्णय लिया ।
केवल GK के पेपर की बदली डेट, बाकी पेपर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
आरपीएससी ने पीटीआई और लाइब्रेरियन पदों के लिए 4 मई को आयोजित होने वाले तृतीय प्रश्न पत्र यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है बाकी पेपर की तिथियां में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।
लाइब्रेरियन पदों के लिए 5 मई को प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा 9:00 से दोपहर 12:00 तक एवं प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी ।
इसी तरह शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक यानी पीटीआई पदों के लिए 6 मई को प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 तक एवं प्रश्न पत्र द्वितीय की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 तक ली जाएगी आयोग यथासमय अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर देगा ।
RPSC official website : Click here