Road accident at NH 68. Death of three yongester
सांचौर , 17 नवम्बर
सांचौर में NH 68 और हादसों का चोली दामन का साथ हो गया है । यहां प्रतिदिन कोई ना कोई सड़क हादसा हो रहा है और लोग अपनी जान गंवा रहे है ।
इसी महीने करीब पांच से ज्यादा हादसों में लगभग 10 से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है ।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवकों की मौत
कल शाम को सांचौर के पलादर सरहद में NH 68 पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन दोस्तो की मौत हो गई ।
बाइक सवार तीनों युवकों में से किसी के भी हेलमेट पहना हुआ नहीं था वरना जान बच सकती थी । तीनों के सिर में गंभीर चोट आने से मौत हुई ।
हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे के सिर को तोलिए से बांध कर निजी अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया ।
कौन है मृतक
हादसे में ईसाभाई पुत्र चमना भील निवासी थराद, दिनेश भाई पुत्र माधा जी भील , गणेशा राम पुत्र दानाराम देवासी निवासी लकड़ासर पुलिस थाना सेड़वा की मौत हुई ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के दौरान बाइक से हवा में उछलकर तीनों युवक सिर के बल सड़क पर गिरे , जिससे तीनों के सिर फट गए ।
दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतकों के शव इकट्ठे कर रास्ता दुरस्त करवाया । ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़ा कर फरार हो गया ।
रोड के गड्ढे बन रहे हादसे की वजह
नेशनल हाइवे 68 A जो माखुपुरा से गुजरात के धानेरा को जोड़ता है , टोल रोड होने के बावजूद खस्ताहाल स्थिति में है । यहां जगह जगह गड्ढों की भरमार है ।
विभाग द्वारा पेचवर्क के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है । गड्ढों से बचने के चक्कर में लोग अपनी साइड छोड़कर दूसरी साइड से वाहन निकालते है और हादसा हो जाता है ।
कोई नहीं ले रहा सड़क की सुध
NHAI और टॉल रोड की रखरखाव करने वाली कंपनी सभी इस मामले पर मौन साधे हुए है । कोई भी इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है ।
आए दिन हो रहे हादसे ओर रोज जान गंवाते राहगीर से पूरा इलाका सदमे में है पर कोई सुनने वाला नहीं है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें
Team Bbnews29 : Click Here