Bbnews29Sports

Riddhima Kaushik ने जीते 4 गोल्ड मेडल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Riddhima Kaushik ने जीते 4 गोल्ड मेडल, riddhima Kaushik wins 4 gold medal

14 अप्रैल को समाप्त हुए किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में हरियाणा की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए ।

Riddhima Kaushik ने जीते 4 गोल्ड मेडल

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में हरियाणा के जींद स्थान की बेटी रिद्धिमा ने यह इतिहास रचा।

हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास

Riddhima Kaushik ने लाइट कांटेक्ट श्रेणी में 55 और 60 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। इसके अलावा किक लाइट इवेंट के 55 और 60 किलोग्राम भार वर्ग में भी गोल्ड मेडल हासिल किए । वह 31 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थी।

42 देशों के 1 हजार से अधिक खिलाडियों ने लिया हिस्सा

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार इस प्रतियोगिता में 42 देशों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मुकाबले में पदक जीते थे ।

Riddhima Kaushik की इस उपलब्धि पर उनके दादा ओम प्रकाश भौंगरा और पिता सुरेंद्र कौशिक ने खुशी जताई उन्होंने कहा कि रिद्धिमा कौशिक लगातार किकबॉक्सिंग में मेडल जीत रही है । रिद्धिमा ने बताया कि उनके परिवार ने शुरू से ही खेलों में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया है  ।

रिद्धिमा की इस उपलब्धि पर पूरे गांव सहित संपूर्ण राज्य में खुशी की लहर है राज्य के गणयमान्य लोगों ने रिद्धिमा को फोन करके बधाइयां दी ।

जींद के स्थानीय विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने रिद्धिमा को बधाई दी। शिक्षाविद राम प्रसाद, समाजसेवी वीरेंद्र करसिंधु धर्मवीर आर्य और दयानंद मित्तल ने भी उनकी इस उपलब्धि की सराहना की  ।

Riddhima Kaushik के अलावा अनुष्का तमांग ने रजत पदक, मिथिलेश नीलम बाड़ोलिया ने रजत पदक, पूजा पटेल ने दो रजत पदक, अभिषेक सैनी ने रजत पदक, श्रद्धा रंगम ने कांस्य पदक, रियांशी रॉय ने कांस्य पदक, आदित्य मकोरवाल एवं अभिषेक सैनी ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है ।

Wakoindia official website : Click here

Latest news updates : Click here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button