Bbnews29

Requires 3 lakh drone pilot within 3 years

3 साल में चाहिए 1 लाख ड्रोन पायलट, आय 50 हजार महीना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Requires 3 lakh drone pilot within 3 years

Requires 3 lakh drone pilot within 3 years

लखपति दीदी योजना के तहत वाराणसी के एक छोटे से गांव गोपालपुरा की अनीता देवी अपने दोनों बच्चों को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दे रही है।

अनीता देवी एक हेक्टेयर खेत में कीटनाशक छिड़कने के 500 से 800 ₹ चार्ज करती है ।

एक दिन में पांच एकड़ क्षेत्र में छिड़काव किया जा सकता है । इस प्रकार अनीता देवी की एक दिन की इनकम 2500 से 3500 ₹ होती है।

यह इंडस्ट्री सालाना 10 से  15 % ग्रोथ कर रही है।

देश को चाहिए 1 लाख ड्रोन पायलट

देश में कीटनाशक का छिड़काव करना हो या सुदूर सिंचाई के लिए पानी देना हो , बाढ़ ग्रसित एरिया में भोजन पहुंचाना हो हर जगह ड्रोन काफी फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

ड्रोन पायलट महीने के 50 से  60 हजार ₹ महीने के कमा सकता है।

 

कौन दे रहा ट्रेनिंग

देश में 132 इंस्टिट्यूट ड्रोन उड़ाने के ट्रेनिंग कोर्स करवा रहे है ।

हैदराबाद की कंपनी मारुत के को फाउंडर प्रेम कुमार ने बताया कि देश को आगामी सालों में 10 लाख ड्रोन पायलट की जरूरत होगी ।

यदि अभी से युवाओं को ट्रैंड किया तो इस इंडस्ट्री की देश भर में डिमांड पूरी हो पाएगी।

फिलहाल यह इंडस्ट्री पायलट की कमी का सामना कर रही है।

देश के ट्रेनिंग सेंटर्स में 2 से 25 किलो के ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे है।

आंध्रप्रदेश में बाढ़ के समय

आंध्रप्रदेश में बाढ़ के समय जहां नावों से भी इंसान नहीं पहुंच पाया वहां ड्रोन ने पहुंच कर लोगों को राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया।

यहां एक आयुष्मान केंद्र से दवा और अन्य सामान 10_15 किमी दूर मात्र 10 मिनट में ड्रोन द्वारा पहुंचा दिया गया।

कितने दिन की है ट्रेनिंग

नॉर्मल ट्रेनिंग 5_7 दिन की जबकि खेती हेतु 15 दिन की दी जाती है।

 

कैसे करे आवेदन

यदि आप 10 वीं पास है तो DGCA की वेबसाइट पर आवेदन करे ।

आपको सात दिन में इंस्टीट्यूट की एक लिस्ट दी जाएगी।

आप नजदीकी संस्थान का चयन कर ट्रेनिंग ले सकते है।

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कंपनियां खुद कॉल करके ट्रेनिंग हेतु बुलाती है।

मरम्मत और रखरखाव की अलग से एक महीने की ट्रेनिंग होती है।

For more information click here

Team Bbnews29: Click Here

आवेदन हेतु यहां क्लिक करे : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button