REET: Grade third Teacher vacancy
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: रीट से पहले पदोन्नति नहीं हुई तो हो सकती है 15000 पदों की कटौती
सरकार ने रीट को जनवरी में करवाने की घोषणा कर दी है। रीट के साथ ही बेरोजगार अभ्यर्थी नई शिक्षक भर्ती की राह देख रहे है।
लेकिन शिक्षा विभाग में 4 साल से बकाया चल रही ग्रेड थर्ड से सेकंड ग्रेड शिक्षकों की पदोन्नति यदि रीट से पहले नहीं हुई तो सीधी भर्ती के पदों में कटौती हो सकती है।
पदोन्नति क्यों नहीं हो रही
एडिशनल विषयों को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग होने और सरकार द्वारा कोई रुचि नहीं लेने के कारण पदोन्नति नहीं हो पा रही है।
पिछले चार साल से यहां DPC बकाया चल रही है। इस कारण वर्तमान में केवल 14 हजार पद ही खाली बताए जा रहे हैं।
यदि पदोन्नति हो जाए तो 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की राह आसान हो सकती है
हालांकि अगली भर्ती कितने पदों पर होगी इसका खुलासा सरकार ने नहीं किया है।
वहीं शिक्षा विभाग ने भी अभी तक खाली पदों की गणना नहीं की है।
रीट भर्ती होने के बाद ही विभाग कर्मचारी चयन बोर्ड को खाली पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थना भेजेगा।
अप्रैल के बाद हो सकती है शिक्षक भर्ती
रीट का आयोजन जनवरी में होने जा रहा है जिसका रिजल्ट अप्रैल में आने की संभावना है जिस कारण ग्रेड थर्ड भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति अप्रैल में जारी होने के संभावना है।
Important links
Team Bbnews29: Click Here