Bbnews29NewsVacancy

REET 2024 News Updates

बोर्ड को नहीं मिली अभ्यर्थना , 1 दिसंबर से नहीं होंगे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

REET 2024 News Updates

जयपुर , 24 नवम्बर

जयपुर से रीट REET 2024 भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है ।

अब फरवरी में प्रस्तावित रीट परीक्षा जिसके आवेदन एक दिसंबर से भरे जाने थे , समय पर नहीं होगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जो रीट भर्ती की नोडल एजेंसी है को अभी तक सरकार से अभ्यर्थना नहीं मिली है ।

संभावना है कि मंगलवार को जयपुर में होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है ।

REET 2024 News Updates

तीसरी बार बदलेगी तिथि

सरकार के ढुलमुल रवैए का खामियाजा अब 10 लाख से अधिक युवाओं को भुगतना पड़ रहा है ।

सरकार ने अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट की अभ्यर्थना ही नहीं भेजी है लिहाजा अब नोटिफिकेशन जारी होना मुश्किल है।

यदि दो दिन में नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो 1 दिसंबर से आवेदन भी शुरू नहीं होंगे।

सरकार दो बार डेट का अनाउंस कर चुकी है । पहले नवंबर में परीक्षा फॉर्म शुरू होने वाले थे ।

बाद में तिथि बढ़कर 1 दिसंबर हो गई । अब इस तिथि पर संशय बढ़ गया है ।

बोर्ड ने कहा अब 1 दिसंबर से आवेदन संभव नहीं

बोर्ड ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक अधिकृत पत्र नहीं मिला है ।

REET 2024 News Updates

पत्र मिलने के बाद आवेदन हेतु एजेंसी हायर करनी पड़ेगी । इस हेतु टेंडर जारी होगा जिसने एक सप्ताह से अधिक समय लगेगा।

अतः अब यह तिथि 10 दिसंबर से भी आगे जा सकती है ।

अब फरवरी में परीक्षा आयोजन पर भी संशय

फरवरी में रीट पात्रता परीक्षा प्रस्तावित थी जो अब संभव नहीं लगती।

क्योंकि आवेदन भरने हेतु एक माह का समय देना पड़ता है जो मध्य जनवरी तक चलेगा।

ऐसे में फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ही परीक्षा करवाना असंभव है ।

अतः यह न्यूज रीट अभ्यर्थियों हेतु बहुत बुरी खबर है कि सरकार इस मामले में ढिलाई बरत रही है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button