Rajsthan Govt not buy Bajra on MSP
राजस्थान सरकार इस साल MSP पर नहीं खरीदेगी बाजरा
Rajsthan Govt not buy Bajra on MSP
राजस्थान सरकार इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा नहीं खरीदेगी ।
राजस्थान में इस बार भी MSP पर बाजरे नहीं खरीदा जाएगा । केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मंजूरी और बजट नहीं मिला है ।
केंद्र से बजट मिले बिना MSP पर खरीद का काम आगे नहीं बढ़ सकता । राज्य सरकार इस बार MSP पर बाजरे की खरीद से इनकार कर चुकी है ।
केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी
राज्य सरकार ने इस मामले में केंद्र से चिट्ठी लिख कर मांग की थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली।
इस वर्ष बाजरे पर 2625 ₹ प्रति क्विंटल का MSP है। लेकिन बाजार में किसानों को यह भाव नहीं मिल पाता। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बाजरे की सरकारी खरीद के मुद्दे पर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के जवाब के दौरान खूब हंगामा हुआ था ।
इस पर सीएम भजन लाल शर्मा ने किसानों से MSP पर बाजरा खरीदने की संभावनाओं पर ठोस कदम उठाने का आश्वाशन दिया था।
1400 करोड़ का चाहिए बजट
MSP पर बाजरा खरीदने के लिए करीब 1400 करोड़ ₹ का बजट अनुमानित है । केंद्र सरकार ने इतने बजट के लिए स्पष्ट तौर पर मना कर दिया है।
खाद्य मंत्री ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि अगले साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद के लिए ठोस कदम उठाए जाए।
देश का 31 प्रतिशत बाजरा राजस्थान में उत्पादित होता है
राज्य में देश का कुल 31 % बाजरा उत्पादित होता है । राज्य बाजरा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है ।
इसके बावजूद यहां प्रभावी तरीके से MSP खरीद का सिस्टम विकसित नहीं हो पाया। हरियाणा जैसे राज्यों में भी MSP पर खरीद होती है लेकिन देश का बाजरा उत्पादन में नंबर वन राज्य राजस्थान में ऐसा नहीं होता।
इस मुद्दे पर किसान कल्याण समिति हाइकोर्ट का भी रुख कर चुकी है । कोर्ट में सरकार की तरफ से भी यही जवाब पेश किया गया कि इस साल MSP पर बाजरा नहीं खरीदा जाएगा , अगले वर्ष इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाने का आश्वाशन कोर्ट को दिया गया ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें
Team Bbnews29 : Click Here