Raj.Govt V/S Baba:
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और राजस्थान सरकार आज तबादला सूची को लेकर आमने सामने हो गए।
क्या था मामला
कल माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 40 प्रिंसिपल के स्थानांतरण आदेश जारी किए थे । इस लिस्ट में केवल दौसा जिले के 39 प्रिंसिपल शामिल थे।
स्थानांतरण पर रोक के बावजूद लिस्ट जारी होने ओर दौसा जिले के ही प्रिंसिपल के ट्रांसफर के कारण किरोड़ी बाबा नाराज हो गए ।
उन्होंने तुरंत सरकार के सामने विरोध दर्ज करवाया और तबादले निरस्त करवाने हेतु लेटर जारी किया , सरकार ने बाबा की नाराजगी के सामने घुटने टेक दिए और 10 मिनट में ही आदेश प्रत्याहारित कर दिया।
बाबा ने विरोध क्यों किया
ट्रांसफर लिस्ट में 40 में से 39 प्रिंसिपल केवल दौसा जिले के थे जिन्हें दौसा से हटाकर सीमावर्ती जिलों बाड़मेर , जैसलमेर , बांसवाड़ा , डूंगरपुर भेज दिया ।
लिस्ट देखते ही बाबा भड़क गए और तबादले निरस्त करने हेतु सरकार ओर निदेशक को पत्र जारी कर डाला । पत्र के जारी होने के केवल 10 मिनट बाद ही निदेशक ने तबादला आदेश वापस ले लिया
बाबा का विरोध राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय
अचानक ट्रांसफर लिस्ट देख कर शिक्षा विभाग सहित पूरा राजस्थान हैरान रह गया था लेकिन बाबा ने अपने दम पर आदेश निरस्त करवा कर यह साबित कर दिया कि राजस्थान की राजनीति उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है चाहे वे मंत्री रहे या ना रहे।
यह बात दिन भर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही।
Raj.Govt V/S Baba : important links
Team Bbnews29: Click Here