Protest at CDEO office Jalore
शिक्षक संघ के धरने के बीच जिलाशिक्षा अधिकारी का महत्वपूर्ण आदेश जारी
Protest at CDEO office Jalore
शिक्षक संघ प्रगतिशील का शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतन नियमितीकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस के सामने आज 7 वे दिन धरना जारी है।
ब्लॉक वार धरना आयोजन
15 अक्टूबर से शिक्षक संघ प्रगतिशील का धरना जारी है।
अब प्रति दिन ब्लॉक वाइज शिक्षक धरने का समर्थन कर रहे है । आज रानीवाड़ा ब्लॉक के शिक्षक धरने पर बैठे हैं।
क्या है शिक्षकों की मांग
शिक्षक संघ चाहता है कि जिन तृतीय श्रेणी अध्यापकों के सेवा को दो साल पूर्ण हो चुके है उनका विभागीय नियमानुसार स्थायीकरण किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थायीकरण आदेश जारी करने के दो दिन बाद ही आदेश प्रत्याहारित कर दिया।क्योंकि पिछले पांच साल से भर्ती शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स की जांच चल रही है कि वे फर्जीवाड़ा करके तो नहीं लगे है।
इस कारण स्थायीकरण आदेश को आनन फानन में प्रत्याहारित कर दिया गया था।
अब शिक्षक संघ चाहता है कि इन शिक्षको का स्थायीकरण भले ही ना हो लेकिन इनका वेतन नियमितीकरण तो किया ही जा सकता है।
यदि शिक्षक फर्जी तरीके से नियुक्त हुआ है तो उनका स्थायीकरण ना किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन नियमितीकरण हेतु सूची मांगी
अब CDEO ने एक आदेश जारी करके जिन कार्मिकों के दो साल पूर्ण हो गए है उनकी लिस्ट मांगी है ताकि दीपावली से पहले इनका वेतन नियमितीकरण किया जा सके।
यह आदेश जारी करके एक बार शिक्षकों को राहत प्रदान की है।
जब आदेश जारी नहीं होते धरना यथावत चलता रहेगा
शिक्षक संघ प्रगतिशील के महामंत्री पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि जब तक वेतन नियमितीकरण के आदेश जारी नहीं हो जाते धरना स्थगित नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी हेतु लिंक पर क्लिक करें
Team Bbnews29: Click Here