PM Internship Scheme: टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका , कौन है पात्र और कितने मिलेंगे पैसे, जाने सब कुछ
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। इस योजना के तहत टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा, जिसमे उम्मीदवारों को 12 महीने तक हर महीने ₹ 5000 दिए जायेंगे।
सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है।
योजना के बारे में डिटेल
उद्देश्य : युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान कर बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना
लक्ष्य : अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराना
मासिक भुगतान : ₹ 5000 प्रति माह ( 500 कंपनी की ओर से और ₹ 4500 सरकार की ओर से)
अवधि : 12 माह
योग्यता : 12 वी पास,ITI प्रमाण पत्र, पोलोटेक्नीक डिप्लोमा, या स्नातक( BA,BSc,B Com, BCA B.pharma)
आयु सीमा: 21 – 24 वर्ष ( आवेदन की अंतिम तिथि तक)
आवेदन प्रारंभ : 12 अक्टूबर 2024 से
अन्य लाभ: ₹ 6000 एकमुस्त आकस्मिक खर्चों के लिए सहायता
बीमा कवरेज : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा,प्रीमियम सरकार द्वारा वहन
कंपनियों का चयन : पिछले 3 वर्षों की CSR खर्च के आधार पर
कौन से युवा होंगे पात्र
इस कार्यक्रम के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए
इसके साथ ही उनके पास ITI का प्रमाण पत्र, पोलोटेक्नीक संस्थान से डिप्लोमा या फिर स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
BCA , BBA , B. FARMA जैसी डिग्री वाला भी पात्र होगा।
इंटर्नशिप के दौरान कितने पैसे मिलेंगे
इस योजना के तहत आवेदको को 12 महीने तक प्रति माह ₹ 5000 की सहायता राशि दी जाएगी । इनमे से कंपनी अपने CSR फंडिंग से ₹ 500 देगी जबकि सरकार की ओर से ₹ 4500 का योगदान होगा ।
आकस्मिक खर्चे की भी व्यवस्था
योजना के तहत मासिक वजीफा के अलावा आकस्मिक खर्चे के लिए ₹ 6000 की एकमुस्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी ।
PM Internship Scheme important links
Team Bbnews29 : Click Here
Offical Website: Click Here
pkb573258@gmail.com
Student