News

Panic due to deadly disease in many villages of Rajasthan

राजस्थान के कई गांवों में जानलेवा बीमारी से दहशत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Panic due to deadly disease in many villages of Rajasthan

भरतपुर जिले और डीग के कई गांवों में डिप्थीरिया का कहर बरपा है ।

दर्जनों गांवों में बच्चे इस बीमारी का शिकार हो रहे है।

लोगो में जागरूकता की कमी से बच्चे हॉस्पिटल नहीं पहुंच पा रहे है।

 

लोग झाड़ फूंक करवा रहे

जिन बच्चों ने जान गंवाई उनके परिजन बोले कि उल्टी और दस्त के कारण नजर उतारने का टोटका करवाया और बच्चों को झाड़ फूंक वाले के पास ले गए , वे इस बीमारी को समझ नहीं पाए।

इस कारण कई बच्चे हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाए और उन्होंने दम तोड दिया।

अकेले भरतपुर में 8 बच्चे इस बीमारी के कर मारे गए

भरतपुर और डीग में लोग हॉस्पिटल के दरवाजे पर दम तोड़ते नजर आए। दोनों जिलों में आठ बच्चे मर गए।

इस मौसमी बीमारी का इलाज हॉस्पिटल जाकर करवाए

इस बीमारी से बचने हेतु हॉस्पिटल जाना चाहिए न कि तांत्रिक के पास ।

तांत्रिक के चक्कर में कई बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ा।

टीकाकरण नहीं होने से गई जान

बच्चों को डिप्थीरिया का टीका नहीं लगने के कारण जान गंवानी पड़ी ।

यदि टीका लगा होता तो ये बच्चे बच सकते थे।

इसलिए टीकाकरण के बारे में लोगों को जागरूक होना जरूरी है।

Panic due to deadly disease in many villages of Rajasthan important links

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button