Bbnews29Newsसरकारी योजनाएं

Oxford University appreciates India’s “PRAGATI” plateform

मोदी के डिजिटल भारत का तेज विकास विषय पर हुई केस स्टडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Oxford University appreciates India’s “PRAGATI” plateform

ब्रिटेन , 2 दिसंबर

Oxford University appreciates India’s “PRAGATI” plateform

पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत की विकास गाथा को ब्रिटेन की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने सराहा है

ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑक्सफ़ोर्ड ने पीएम मोदी के प्रगति प्लेटफॉर्म पर एक केस स्टडी पब्लिश की है ।

यूनिवर्सिटी के सैद बिजनेस स्कूल और बिल गेट्स फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से इस केस स्टडी पर काम किया है ।

इस केस स्टडी में बताया गया है कि  पीएम मोदी की लीडरशिप में प्रगति प्लेटफॉर्म ने किस तरह डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा दिया और सरकारी प्रोजेक्ट्स की स्पीड को बढ़ाने में मदद की ।

Oxford University appreciates India's "PRAGATI" plateform

क्या है “प्रगति”

पीएम मोदी ने 2015 में प्रगति प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी । इसका पूरा नाम “प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन” है ।

Oxford University appreciates India's "PRAGATI" plateform
Full form PRAGATI

प्रगति ने भारत के बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और सोशल सेक्टर प्रोग्राम के मैनेजमेंट के तरीके को बदल दिया है ।

यह प्लेटफार्म नौकरशाही पर काबू पाने और टीम इंडिया की मानसिकता और जवाबदेहिता के अलावा दक्षता को बढ़ावा देता है ।

प्रगति ने केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर लाने का कार्य किया है

इससे समन्वय प्रणाली बेहतर हुई है जिस कारण भूमि अधिग्रहण से लेकर अंतर मंत्रालयिक समन्वय जैसी आधारभूत ढांचे के विकास में बाधक तत्वों को दूर करने में सहायक सिद्ध हुआ है ।

कहा जा सकता है कि पीएम मोदी का यह विजन था कि आम लोगों का शिकायतों के निवारण हेतु कोई राष्ट्रीय तंत्र विकसित किया जाए । यह राष्ट्रीय तंत्र प्रगति के रूप में आज लोगों की सेवा कर रहा है ।

इससे सड़क , रेल , जल , उद्योग आदि आधारभूत ढांचे के विकास हेतु शुरू की गई परियोजनाएं पहले कई सालों तक पूर्ण नहीं होती थी ।

अब प्रगति के माध्यम से इन परियोजनाओं में आने वाली दिक्कतों का सामूहिक प्रयत्नों द्वारा निवारण कर लिया जाता है और कोई भी कार्य समय पर पूर्ण करने की कोशिश की जाती है ।

क्या कहा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी  मोदी के पीएम बनने के बाद भारत की आधारभूत ढांचा परियोजनाओं में अचानक आई वृद्धि से हैरान है ।

पहले भारत में किसी बड़े कार्य को पूर्ण होने में जहां कम से कम 5 साल लगते थे आज वही कार्य 2 साल में पूर्ण हो रहा है ।

उन्होंने बताया कि इससे भारतीयों का जीवन स्तर सुधरा हैं । लोगो को परियोजनाओं का वास्तविक लाभ मिलना शुरू हुआ है ।

प्रगति ने भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है । इससे भारत की जीडीपी में तेज प्रगति हुई है।

इसका सारा श्रेय पीएम मोदी के विजन और प्रगति प्लेटफॉर्म को जाता है ।

इस प्रकार एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखा कर भारत की मोदी के पीएम बनने के बाद की विकास की रफ्तार को लोगो के सामने लाया गया है ।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button