NMMS Scholarship apply online
नेशनल मिन्स कम मेरिट छात्रवृति के आवेदन शुरू
NMMS Scholarship apply online
जयपुर , 26 नवंबर
नेशनल मिन्स कम मेरिट छात्रवृति के आवेदन में कुछ ही दिन शेष है ।
अतः कक्षा आठवीं के छात्रों से अधिक से अधिक आवेदन करवाए ताकि गरीब बच्चों को इसका फायदा मिल सके।
क्या है NMMS छात्रवृति
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कक्षा 8 के मेधावी छात्रों के लिए इस छात्रवृति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
इसे नेशनल मिन्स कम मेरिट के नाम से जाना जाता है । शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 8 वीं के योग्य छात्रों को प्रति वर्ष एक लाख छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है।
यह परीक्षा राज्य स्तर पर SCERT या शिक्षा विभाग द्वारा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है ।
राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल ( NSP ) ने छात्रों के आवेदन करने हेतु अपनी विंडो ओपन कर दी ।
NSP की वेबसाइट पर जाकर छात्र आवेदन करे बाद में इसकी परीक्षा होगी ।
परीक्षा में योग्य पाए गए छात्रों में से एक लाख विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करने हेतु उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
आवेदन करने की तिथि
इस छात्रवृति हेतु आवेदन करने की तिथि 30 जून से 30 सितंबर तक थी ।
अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर कर दी है । NSP पोर्टल का विंडो 30 नवंबर तक ओपन रहेगा ।
दिसंबर से इसके एडमिट कार्ड जारी होने शुरू हो जाएंगे और जनवरी में परीक्षा होने की संभावना है ।
जो छात्र पहले से इस योजना का लाभ ले रहे है उन्हें अपना फॉर्म रिनुअल कराना होगा । जो NSP पोर्टल से ही होगा ।
इस परीक्षा का परिणाम अप्रैल / मई में जारी होगा । बाद में 9 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर इसका लाभ मिलना शुरू होगा ।
कितने पैसे मिलेंगे :
NMMS की मेरिट में आने वाले एक लाख विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12 हजार ₹ यानि महीने का एक हजार ₹ छात्रवृति मिलेगी ।
आवेदन प्रक्रिया
2024 _ 25 में आवेदन करने हेतु OTR के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निम्नानुसार है _
1. जिन छात्रों को OTR नंबर जारी हों चुके है उनके लिए निर्देश
- 2023_24 के लिए NSP ने छात्रों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सेवा शुरू की थीं जो पिछले वर्ष वैकल्पिक थी ।
- NSP ने 2023_24 में फेस ऑथेंटिकेशन कर चुके छात्रों को OTR नंबर जारी किया है जो उनके पंजीकृत मोबाइल पर sms के माध्यम से भेजा गया है।
- OTR नंबर वाले छात्र सीधे NSP पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
- यदि किसी छात्र को OTR नंबर का SMS प्राप्त नहीं हुआ है तो वे पोर्टल पर “अपना OTR जाने ” सुविधा का उपयोग करके प्राप्त कर सकते है।
2. जिन छात्रों को संदर्भ संख्या प्राप्त हुई है उनके लिए निर्देश
- NSP ने उन छात्रों को एक संदर्भ संख्या दी है जिन्होंने OTR आधारित e_Kyc पूरा कर लिया है लेकिन पिछले वर्ष फेस ऑथेंटिकेशन नहीं किया है
- इन्हें OTR नंबर प्राप्त करने हेतु फेस ऑथेंटिकेशन करना होगा ।
- ऐसे छात्र गूगल प्ले स्टोर से NSP OTR ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
- ऐप खोल कर लाला रंग में हाइलाइट किए गए eKYC with FaceAuth विकल्प का चयन करे।
NMMS छात्रवृति पात्रता मानदंड
इस परीक्षा में बैठने हेतु छात्र को 55% अंकों के साथ आठवीं पास होना आवश्यक होगा । SC/ST छात्रों हेतु यह 50% होगा ।
छात्र के परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 3 लाख 50 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
यह छात्रवृति केवल भारत में अध्ययनरत छात्रों हेतु ही देय है।
इस हेतु एक परीक्षा का आयोजन होगा जिसकी मेरिट सूची में स्थान पाने वालों छात्रों को ही यह छात्रवृति मिलेगी ।
यह छात्रवृति कक्षा 12 तक मिलती रहेगी जिसके शर्ते निम्नानुसार है _
कक्षा 9 वीं में प्राप्त करने हेतु छात्र को कक्षा 8 में 55% अंक लाने होंगे।
कक्षा 10 वीं में प्राप्त करने हेतु 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होगा ।
कक्षा 11 वीं में प्राप्त करने हेतु कक्षा 10 वीं 60% अंकों से उत्तीर्ण करना जरूरी होगा।
और कक्षा 12 वीं में प्राप्त करने हेतु 11 वीं कक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी होगा।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी _ मानसिक योग्यता परीक्षा ( MAT ) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)
मानसिक योग्यता परीक्षा में ऐसे प्रश्न होंगे जिनसे तर्क और गहन चिंतन क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।
वहीं शैक्षिक योग्यता परीक्षा में भौतिक विज्ञान , गणित और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न पत्र 90 मिनट का होगा और प्रत्येक प्रश्न पत्र 90 _ 90 अंक का होगा।
आवेदन करने हेतु उपयोगी लिंक :
NSP पोर्टल : Click Here
राजस्थान राज्य हेतु लिंक : Click Here
Team Bbnews29: Click Here