NIA Declares Prize Mony on Anmol Bishnoi
कुख्यात गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई पर NIA ने दस लाख का ईनाम घोषित किया है।
2022 के दो मामलों में NIA ने आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें अनमोल विश्नोई वांटेड है। अनमोल का ठिकाना किसी को पता नहीं है इसलिए NIA ने इसका पता बताने वाले को दस लाख ईनाम देने का फैसला लिया है।
जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह लौरेंस
बाबा सिद्दीकी की मौत ने एक बार फिर लौरेंस बिश्नोई को सुर्खियों में ला दिया है । इस समय मायानगरी में इस नाम का खौफ है।
हर किसी के जुबान पर लौरेंस का नाम है । NIA इसे किसी भी तरह पूछताछ हेतु वारंट पर लेना चाहती है।
कौन है अनमोल विश्नोई
अनमोल विश्नोई लौरेंस का छोटा भाई है । लौरेंस के जेल चले जाने के बाद अपनी गैंग का विस्तार यही कर रहा था।
अनमोल इस वर्ष की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में भी वांछित है।
इतना ही नहीं बाबा सिद्दीकी पर हमले के पकड़े गए आरोपी शूटर ने भी अनमोल विश्नोई का नाम लिया है , की हथियारों की सप्लाई से लेकर रेकी तक में अनमोल का ही हाथ है ।
मिली जानकारी के अनुसार अनमोल कई आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है और उसे संगठित अपराध में एक अहम व्यक्ति माना जाता है।
अधिकारियों का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से पूरे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में शामिल व्यापक नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
अनमोल की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख ईनाम की घोषणा
NIA ने अनमोल को पकड़ने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए है, इसलिए अधिकारी लोगों से अपील कर रहे है कि वे ऐसी कोई भी जानकारी दे जिससे उसे पकड़ने में मदद मिल सके। यह घोषणा संगठित अपराध से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के लिए एजेंसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
NIA ने कई राज्यों में की छापेमारी
NIA की टीम ने पंजाब , हरियाणा,राजस्थान यूपी समेत दर्जनों राज्यों में 32 स्थानों पर छापेमारी की थी।
छापेमारी में दो पिस्तौल, दो मैगजीन , और गोला बारूद के अलावा 4.60 लाख ₹ की नकदी और डिजिटल दस्तावेज बरामद किए थे।
For more updates
Team Bbnews29: Click Here