News about cricket Ravi Bishnoi, He is in Pali
पाली , 20 नवम्बर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य भवन (सीएमएचओ) में बुधवार को भारतीय क्रिकेट के सितारे रवि विश्नोई पहुंचे।
विश्नोई को अचानक देख कर उत्साहित हुए कार्यालय के लोग
अचानक रवि विश्नोई को अपने सामने खड़ा देख एक बार तो कार्मिकों को यकीन ही नहीं हुआ कि भारतीय क्रिकेट टीम का सितारा उनके सामने खड़ा है ।
बाद में पता चला कि वे अपनी बहिन को ANM की ज्वाइनिंग करवाने हेतु वहां पहुंचे है ।
बाद में कार्यालय से सभी कार्मिकों ने रवि के साथ सेल्फी ली और ग्रुप फोटो खिंचवाया । रवि की सादगी ने लोगो का दिल जीत लिया ।
क्रिकेटर की सादगी ने जीता दिल
एक सामान्य व्यक्ति की तरह सीएमएचओ के सामने खड़े रहे और बहन की ज्वाइनिंग करवाई । ना कोई वीआईपी दिखावा और ना ही लोगों से दूरी रखने का उनका अंदाज लोगों को भा गया ।
जब पाली शहर में लोगों को पता चला कि रवि विश्नोई शहर में पहुंचे है तो उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया ।
रवि ने भी लोगो को निराश नहीं किया ओर सभी को ऑटोग्राफ दिया व सेल्फी खिंचवाई ।
दिन भर लोग इस लम्हे की चर्चा करते दिखे कि रवि कितने सादगी से लोगो से पेश आते है और सभी लोगों से हाथ मिलाने में भी गुरेज नहीं किया ।
अपनी बहन के ज्वाइनिंग के बाद रवि वापस जोधपुर के लिए निकल गए ।
इतने कम समय में रवि ने कैसे कमाया नाम
रवि जोधपुर के बिरामी गांव में जन्मे है । इनका परिवार भारतीय ग्रामीण परिवेश के अनुसार काफी सामान्य है । इनके पिताजी ने बेटे के क्रिकेट का शौक पूरा करने के लिए काफी मेहनत की है ।
रवि आज भारतीय T 20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके है । रवि विश्नोई लेग स्पिनर है जो अपनी जादूगरी से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को छकाने की काबिलियत रखते है ।
आईपीएल में राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट से खेलते थे । राहुल के जाने के बावजूद रवि में टीम ने भरोसा दिखाया और उन्हें 11 करोड़ से ज्यादा प्राइज मनी में रिटेन किया ।
For more updates click team Bbnews29: Click Here