New variant of dengue
डेंगू का नया वेरिएंट , पहले घटता है ब्लड प्रेशर, फिर लिवर पर अटैक
प्रदेश भर में डेंगू कहर बरपा रहा है। इस बार इस मौसम में 1000 से ज्यादा डेंगू के मरीज आ चुके है , ये आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि सरकार केवल सरकारी हॉस्पिटल से डाटा जुटाता है , प्राइवेट हॉस्पिटल के मरीजों को भी गिने तो यह आंकड़ा कई हजार ज्यादा हो सकता है।
डॉक्टर्स के अनुसार इस बार डेंगू नए अवतार में लोगों की जान ले रहा है
डॉक्टर्स ने बताया कि एलिसा टेस्ट में भी इस बार मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आ रही है।चौथे दिन अचानक तबियत बिगड़नी शुरू होती है , बॉडी में कंपकंपी बढ़ जाती है । दुबारा से जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
नया वेरिएंट कितना घातक
नया वेरिएंट सीधा लिवर पर अटैक कर रहा है। लिवर में सूजन आ जाती है जिससे यह हेपेटाइटिस का भी कारण बन रहा है।
डॉक्टर्स ने बताया कि इस बार मरीजों में अचानक प्लेटलेट्स गिरने की समस्या नहीं आ रही जिस कारण मरीज लापरवाही बरत रहे है ओर लोगों की मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
कोचिंग एरिया में स्टूडेंट्स मिल रहे ज्यादा पॉजिटिव
कोचिंग एरिया ओर स्कूल्स में बच्चे ज्यादा पॉजिटिव मिल रहे है । नए वेरिएंट के बारे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है । प्लेटलेट्स कम नहीं होने के बावजूद भी डेंगू आपकी जान ले सकता है इसलिए आपको ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है।
New variant of dengue important links
Team Bbnews29: Click Here