Bbnews29News

New Updates about Anita choudhary murder

अनीता चौधरी हत्याकांड में आया नया मोड़, पुलिस खुद कन्फ्यूज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

New Updates about Anita choudhary murder

जोधपुर, 4 नवंबर : अनीता चौधरी हत्या कांड की पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका है ।

इतने दिनों बाद भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की बजाय ज्यादा उलझती नजर आ रही है ।

Update about Anita choudhary murder
Oplus_131072

 

गुलामुद्दीन है मुख्य आरोपी

अनीता की हत्या कर उसे दफनाने का आरोप गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी पर है । उसकी पत्नी आबिदा को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन गुलामुद्दीन गिरफ्त से अभी कोसों दूर है ।

पुलिस ने अलग अलग जगह छानबीन हेतु 8 टीमों का गठन किया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गुलामुद्दीन पुलिस के एड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया है ।

 

अभी तक शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ

पुलिस ने कहा कि अनीता को शरबत में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई गई और बाद में गहने उतारे फिर उसकी हत्या कर दी।

अगर पुलिस की बताई कहानी सच है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया इसका खुलासा क्यों नहीं हो रहा ।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अभी तक पोस्टमार्टम हुआ ही नहीं है । सबसे बड़ा सवाल यहां उठता है कि मौत के इतने दिनों बाद आखिर पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ पुलिस की ऐसी कौनसी मजबूरी है जिसका फायदा गुलामुद्दीन को मिल रहा है।

 

अनीता के शरीर के दस टुकड़े और कुछ अनसुलझे सवाल

  • अनीता की हत्या का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर क्यों । उसको पकड़े बिना मामले का खुलासा संभव नहीं
  • अनीता की बॉडी छह टुकड़ों में मिली । फॉरेंसिंक एक्सपर्ट का कहना है कि बॉडी को चोपर से काटा गया था । यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या से पहले बॉडी को काटा या शव ठिकाने लगाने के लिए काटा गया।
  • पुलिस लूट के लिए अनीता को मारना बता रहे है , अगर ऐसा है तो अनीता पैसे लेकर उसके घर क्यों नहीं गई । अभी तक परिजनों ने पैसों के लेनदेन या चोरी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं दी है।
  • अनीता और गुलामुद्दीन के बीच गंगाना जाने से पहले आखिर क्या बातचीत हुई । ऑटो रिक्शा चालक ने बताया कि आरोपी स्कूटी ले के सामने आया था लेकिन अनीता स्कूटी पर नहीं बैठी बल्कि गुलामुद्दीन को ऑटो का पीछा करने को कहा क्यों?
  • अनीता के पति ने बताया कि अनीता का शव जिन कपड़ों में बरामद हुआ वो कपड़े अनीता के नहीं है तो अनीता के कपड़े बदल कैसे गए।
  • अनीता के पति ने सुनीता सेन का भी नाम लिया है जो अनीता के पार्लर में काम करती थी , वह फोन पर खुद की जान खतरे में होना बता रही है । मतलब इस हत्याकांड में एक , दो नहीं बल्कि कई लोग जुड़े है जो किसी धंधे में शामिल लग रहे है।
  • पुलिस अनीता का मोबाइल अभी तक ढूंढ नहीं पाई है । आखिर अनीता के मोबाइल में ऐसा क्या था जिसकी वजह से उनकी हत्या हुई।
लोगो ने की बुलडोजर एक्शन की मांग

जाट समाज के साथ सर्व समाज धरने पर बैठा है और मांग कर रहा है कि आरोपी के घर बुलडोजर चलाया जाए ।

मृतका के परिजनों को एक करोड़ ₹ और एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए।

अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें

Team Bbnews29 : Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button