News

South India train जालोर को नई सौगात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

South India train जालोर को नई सौगात , Jodhpur chennai train vaya Jalore

जालोर को दक्षिण भारत के राज्यों से जोड़ने वालीं लंबी दूरी की एक नई ट्रेन की सौगात मिली है ।

जब से समदड़ी _ जालोर _ पालनपुर रेल लाइन ब्रॉड गेज लाइन मे बदली है तब से इस रेल लाइन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन आसान हुआ है।

South India train जालोर को नई सौगात

अब जालोर से दक्षिण भारत हेतु कई ट्रेन चल रही है जो मुख्यतः बंगलौर, चेन्नई, अहमदाबाद, कोयम्बटूर, मुंबई शहरो को जोड़ती है ।

जोधपुर भीलङी रेल मार्ग पर चेन्नई के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन

जोधपुर भीलडी रेल मार्ग पर South India train आन्ध्र प्रदेश होते हुए चेन्नई के लिए 1 और ट्रेन मिल गई है जो सप्ताह मे 5 दिन चलेगी।

इस ट्रेन के रूट को लेकर रेल वे की तरफ से नॉटीफिकेशन जारी हो चुका है । फ़िलहाल इस रूट से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन होने के कारण जोधपुर चेन्नई ट्रेन का शेड्यूल जून माह के अंत तक जारी होने की संभावना है ।

लंबे समय से जालोर वासियों की मांग रही है South India train

दर-असल वर्ष 2009 मे ब्रॉड गेज शुरू होने के बाद से दक्षिण भारत के लिए सीधी ट्रेनों की मांग स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों व प्रवासियों की ओर से की जा रही थी ।

लेकिन इलेक्ट्रिक रूट पूरा होने के बाद लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू होने का आश्वासन दिया जा रहा था । वहीं 17 सितम्बर 2024 से जोधपुर भीलङी रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरू होने के बाद अब लंबी दूरी की ट्रेनों का अस्थाई रूप से संचालन शुरू किया गया है ।

वहीं अब 15 साल बाद जालोर होते हुए जोधपुर चेन्नई के बीच ट्रेन शुरू करने का नॉटीफ़ीकेशन जारी हुआ है।

इस नोटिस के अनुसार यह सप्ताह मे 5 दिन संचालित होगी । इस ट्रेन मे 2 AC टू टियर, 4 AC थ्री टियर, 4 AC थ्री टियर इकनॉमी, 6 स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी समेत कुल 22 कोच होंगे  ।

सप्ताह मे मंगल वार और शनि वार को छोड़कर बाकी 5 दिन यह ट्रेन चलेगी।

ट्रेन संख्या है _20625. यह ट्रेन शाम को चेन्नई से 7.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 12.30 बजे भगत की कोठी जोधपुर पहुंचेगी ।

इसी तरह ट्रेन संख्या 20626 भगत की कोठी से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात को 11.30 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुँचेगी ।

यह ट्रेन करीब 41 घंटे मे 2 हजार 351 किलोमीटर का सफर तय करेगी ।

ब्रेकिंग न्यूज के लिए चैनल विजिट करे : Click here

 

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button