New Rajdoot bike launched
New Rajdoot bike launched. भारत में अस्सी और नब्बे के दशक में राजदूत बाइक लोगों की शान का प्रतीक हुआ करती थी ।
रईस और अमीरजादे राजदूत रखा करते थे । बाद में मार्केट में हीरो होंडा की सस्ती बाइक ने एंट्री की और घर घर में हीरो होंडा की बाइक हो गई ।
राजदूत को ग्राहक कम मिलने लगे और कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया ।
बाद में बड़ी बाइक में अमीरजादों की पसंद बनी रॉयल एनफील्ड की बुलेट । बुलेट की दीवानगी लोगों के सर चढ़ कर बोली ।
लेकिन राजदूत को पसंद करने वालों को इसकी कमी हमेशा खेलती रही ।
अब राजपूत ने एक बार फिर से मार्केट में तहलका मचा दिया है । नई राजदूत लॉन्च करके बाइक के मार्केट में खलबली मचा दी है ।
जानिए नई राजदूत की खासियत
राजदूत ने 350 सीसी इंजन में नई बाइक लॉन्च की है । इसका दमदार इंजन और शानदार मॉडल मार्केट में तहलका मचाने हेतु तैयार है ।
नई राजदूत में आपको कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे जो आधुनिक बाइक में होते है ।
इस बाइक का बाहरी डिजाइन भी काफी शानदार बनाया गया है । इसका चार्मिंग लुक देखने लायक होगा ।
यह बाइक युवाओं को काफी पसंद आने वाली है । चूंकि यह 350 सीसी में लॉन्च की गई है इसलिए इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की संभावना है ।
गाड़ी में फ्लाइंग लाइसेंस मस्कुलर टैंक और शार्प हैड लैंप देखने को मिलेंगे । इसका कलर ग्रे ब्लैक में मिक्स है जो काफी अट्रैक्टिव लग रही है ।
राजदूत 350 बाइक के फीचर
इस बाइक में आपको कई लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे । इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्टार LED लाइट्स चार्जिंग पोर्ट और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलने वाले है ।
इस बाइक पर लॉन्ग ड्राइव करने का अहसास काफी शानदार रहने वाला है । चार्जिंग पोर्ट और ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी आपको काफी मदद करेगी ।
इसका ब्रेकिंग सिस्टम काफी अच्छा दिया गया है । इस बाइक का माइलेज भी बाकी 350 सीसी की बाइक से ज्यादा रहने वाला है ।
कीमत :
इस गाड़ी की कीमत 2 लाख से लेकर 3 लाख के बीच रहने वाली है ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here