New Honda Amaze dominates the market
नई होंडा अमेज कार लॉन्च ! फीचर इतने शानदार , रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग
New Honda Amaze dominates the market
New Honda Amaze dominates the market. होंडा ने सेडान सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने हेतु अपनी बेस्ट सेलिंग कार अमेज का न्यू वेरिएंट लॉन्च कर दिया है ।
2024 में भारत को ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई । कुछ ने सेलिंग के रिकॉर्ड तोड़े तो कोई ग्राहक के लिए तरसती रही ।
मारुति सुजुकी ने सेडान सेगमेंट में अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट डिजायर को रिलॉन्च किया । यहां तक कि डिजायर में सनरूफ भी दे डाला ।
कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार फीचर दे रही है ।
ईयर एंडिंग में होंडा ने अपनी ऑल न्यू अमेज को रिलॉन्च कर खलबली मचा दी । इसके फीचर लोगो को दीवाना बना रहे है ।
हाल ही में होंडा अमेज को नया जनरेशन अपडेट मिला है । जिससे इसका इंटीरियर और बाहरी लुक पूरी तरह बदल गया है ।
हालांकि इसमें इंजन पहले वाला ही 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है । इस आर्टिकल में हम जानेंगे न्यू अमेज की खासियत और इसकी खामियां ।
प्रीमियम डिजाइन
होंडा ने अपनी नई अमेज को ग्लोबल डिजाइन थीम के अनुरूप बनाया है । इसमें बड़ी हनीकॉब ग्रिल और एलिवेट की तरह LED डीआरएल के साथ स्क्वायर शेप में हैडलाइट दी गई है ।
इसमें प्रीमियम 15 इंच मल्टी स्पॉक ड्यूल टोन अलॉय व्हील और क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल्स दिए गए है । बैक लुक में यह होंडा सिटी जैसी दिखती है और पीछे LED टेल लाइट दी गई है ।
कुल मिलकर इसका बाहरी लुक काफी शानदार बनाया है जो ज्यादातर ग्राहकों को पसंद आने वाला है ।
प्रीमियम केबिन
2024 अमेज में ड्यूल टोन ब्लैक ओर बेज केबिन थीम दी गई है । इस कलर थीम में कार का केबिन ना केवल ज्यादा प्रीमियम लगता है बल्कि ज्यादा स्पेशियस भी लगता है ।
केबिन में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक की क्वॉलिटी पहले से काफी बेहतर है । हालांकि इसकी सीटें और स्टेयरिंग व्हील पर लेदर रेप्ड डिजाइन नहीं दिया है ।
एडवांस फीचर
न्यू जनरेशन अमेज में अब 8 इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है जो सेडान सेगमेंट में सबसे बड़ी है । अब इसमें वायरलेस फोन चार्जर और रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर भी मिलेंगे ।
इसमें होंडा ने एक कमी रख दी । सेडान सेगमेंट में स्विफ्ट डिजायर में सनरूफ दिया गया है जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है जबकि होंडा अमेज में सिंगल पैन सनरूफ नहीं दिया है जो आज के समय बड़ा इश्यू हो सकता है ।
अमेज को जो चीज सबसे अलग बनाती है वो है इसके सेफ्टी फीचर, इसमें 6 एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है ।
इसमें लेनवाच कैमरा भी दिया है जो एक्सप्रेसवे पर चलते समय आपकी काफी मदद करेगा । यह फीचर अन्य सेडान सेगमेंट में आपको नहीं मिलेगा ।
इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAAS ) भी दिया गया है जो संभावित एक्सीडेंट से बचाने में आपकी मदद करेगा ।
इसमें अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल , ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग , लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गया है
ये सभी फीचर आज के समय SUV में मिलती है जिसे होंडा ने सेडान सेगमेंट में डालकर मार्केट में तहलका मचा दिया है ।
न्यू होंडा अमेज की प्राइस :
न्यू होंडा अमेज को 8 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है । 8 लाख में आपको बेस वेरिएंट मिलेगा । इसके बाद रेट बढ़ती जाएगी जो 11 लाख तक जाएगी ।
11 लाख की प्राइस में आपको टॉप मॉडल मिल जाएगा ।
अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट विजिट करें _ team Bbnews29 : Click Here