Bbnews29News

New guidelines for subsidies cylinder

450 ₹ वाले सिलेंडर के लिए राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

New guidelines for subsidies cylinder

जयपुर, 30 अक्टूबर : 450 ₹ वाले गैस सिलेंडर के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

New guidelines for subsidies cylinder

450 ₹ में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए लोगों को आधार नंबर और गैस कनेक्शन की जानकारी देनी होगी।

इसके लिए लोगों को राशन डीलर के पास जाकर पॉश मशीन में डाटा अपडेट कराना होगा।

ऐसा नहीं करने पर सस्ता सिलेंडर नहीं मिल पाएगा । फिर लोगों को बाजार भाव से 830 ₹ में सिलेंडर लेना पड़ेगा।

लोगो को अब तक फायदा क्यों नहीं मिला

दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना ( NFSA) से जुड़े परिवारों को सरकार की ओर से 450 ₹ में सिलेंडर उपलब्ध करवाना था । सरकार ने एक सितंबर से योजना शुरू भी कर दी लेकिन इसका फायदा आमजन को अभी तक नहीं मिल पा रहा था।

राज्य सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों से प्रदेश के सभी गैस उपभोक्ताओं का कनेक्शन नंबर और आधार डिटेल मांगी थी ।

कंपनियों ने यह डाटा सरकार के साथ शेयर करने से मना कर दिया था ।अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब लोगों को राशन डीलर के पास जाना होगा।

डीलर के यहां सभी सदस्यों के आधार ओर परिवार के LPG कनेक्शन की जानकारी पॉश मशीन में भरवानी होगी।

 

कब शुरू होगा यह काम

आधार सीडिंग का कार्य अगले महीने यानी 5 नवंबर से शुरू किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में नई गाइडलाइन और दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

कितने लोगों को मिलेगा फायदा

वर्तमान में NFSA की सूची में राजस्थान के एक करोड़ सात लाख से ज्यादा परिवार है । इनमें से 37 लाख परिवार ऐसे है जो BPL या उज्ज्वला कनेक्शन धारी है । इन परिवारों को सरकार पहले से सस्ता सिलेंडर दे रही है ।अब शेष रहे करीब 68 लाख परिवारों को यह सस्ता सिलेंडर दिया जाएगा।

200 करोड़ का वित्तीय भार

अगर इन सभी परिवारों को सस्ता सिलेंडर दिया जाता है तो सरकार पर करीब 200 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।

For more updates

Team Bbnews29: Click Here

x
WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button